रामप्रकाश ओझा ने मुख्य यजमान मंच के पदाधिकारियों सहित सदस्यों के हाथों विधि-विधान से पूजन सम्पन्न कराया. चित्रांश परिवार के सदस्यों ने भगवान चित्रगुप्त महाराज को कलम-दवात, फल, मेवा और मिठाई का भोग लगाकर मनोवांछित फल की कामना की.

- भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा-अर्चना हर्षोल्लास के साथ संपन्न
- मंदिर परिसर में महाआरती और प्रसाद वितरण का हुआ आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : श्री चित्रगुप्त परिवार मंच, बक्सर के तत्वावधान में गुरुवार को पुराने सदर अस्पताल रोड स्थित भगवान चित्रगुप्त के प्राचीन मंदिर में कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा-अर्चना गाजे-बाजे और हर्षोल्लास के साथ की गई.
इस अवसर पर पंडित रामप्रकाश ओझा ने मुख्य यजमान मंच के पदाधिकारियों सहित सदस्यों के हाथों विधि-विधान से पूजन सम्पन्न कराया. चित्रांश परिवार के सदस्यों ने भगवान चित्रगुप्त महाराज को कलम-दवात, फल, मेवा और मिठाई का भोग लगाकर मनोवांछित फल की कामना की. पूजन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया.
मंच के कार्यकारी अध्यक्ष शशि भूषण वर्मा ने बक्सर वासियों को गोवर्धन पूजा, भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा की शुभकामनाएं दीं. वहीं मीडिया प्रभारी साकेत कुमार श्रीवास्तव उर्फ चंदन कुमार ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा से साहस, शौर्य, बल और ज्ञान की प्राप्ति होती है. उन्होंने बताया कि इस दिन चित्रांश समाज के लोग कलम और दवात के साथ-साथ पूरे वर्ष के आय-व्यय का उल्लेख कर बहीखाते की पूजा करते हैं.
संध्या में 6 बजे महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. इस अवसर पर मंच के पदाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, शशि भूषण वर्मा, मनीष सिन्हा, शिव कृपाल दास, मनन श्रीवास्तव, साकेत कुमार श्रीवास्तव, निशांत श्रीवास्तव, उमेश सिन्हा, गुड्डू लाल, सूडडू श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार सिन्हा, संकेत श्रीवास्तव, मुन्ना ओझा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.






.png)
.gif)









0 Comments