हथियार सत्यापन में लापरवाही पर सख्ती : 157 लाइसेंस निलंबित, रद्द करने की भी तैयारी ..

अब तक 157 लोगों के हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि यदि ये लोग शीघ्र सत्यापन नहीं कराते हैं, तो उनके लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

समाहरणालय, बक्सर 





                                         



  • आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हुआ सक्रिय
  • अब तक 1846 हथियारों का हुआ सत्यापन, 64 जमा थानों में

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रशासन ने शस्त्रधारकों के सत्यापन अभियान में तेजी ला दी है. जिन लोगों ने समय पर अपने हथियारों का सत्यापन नहीं कराया है, उन पर कार्रवाई शुरू हो गई है. अब तक 157 लोगों के हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि यदि ये लोग शीघ्र सत्यापन नहीं कराते हैं, तो उनके लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 1846 हथियारों के लाइसेंस का सत्यापन किया जा चुका है. वहीं 64 शस्त्रधारी अपने हथियारों को शस्त्रागार अथवा संबंधित थाने में जमा करा चुके हैं. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव अवधि में बिना सत्यापन वाले हथियारों का प्रयोग या उनका घर पर रखा जाना नियमों का उल्लंघन माना जाएगा.

सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 2 आर्म्स दुकानों का भी सत्यापन कराया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सभी लाइसेंसधारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल अपने हथियारों के दस्तावेजों की जांच करवा लें, अन्यथा कठोर कार्रवाई से उन्हें छूट नहीं मिलेगी.

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और आचार संहिता के प्रावधानों का पालन करें, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.











Post a Comment

0 Comments