तनिष्क की रिवाह गोल्डन एडवांटेज योजना से आभूषण खरीदना हुआ और भी आसान ..

सबसे खास बात यह है कि ग्राहक अपनी मासिक किश्तों के माध्यम से वर्तमान गोल्ड रेट पर सोने का निश्चित ग्रामेज जमा कर सकते हैं. योजना पूरी होने पर तनिष्क में जमा यह राशि या ग्रामेज उपयोग कर ग्राहक अपनी पसंद के आभूषण खरीद सकते हैं.





                                         

  • मंथली सेविंग प्लान के जरिए ग्राहक पा रहे आकर्षक डिस्काउंट और फ्लेक्सिबल पेमेंट का लाभ
  • शादी और विशेष अवसरों के लिए पहले से आभूषण खरीदने का सुनहरा अवसर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : तनिष्क ने अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष योजना ‘रिवाह गोल्डन एडवांटेज’ लॉन्च की है, जिसके तहत अब सोने के आभूषणों की खरीदारी और भी आसान हो गई है. यह एक मंथली सेविंग प्लान है, जिसमें ग्राहक हर महीने एक निश्चित राशि का भुगतान कर सकते हैं और 10 महीने के बाद अपनी पसंद के आभूषण खरीद सकते हैं.

इस योजना की सबसे खास बात यह है कि ग्राहक अपनी मासिक किश्तों के माध्यम से वर्तमान गोल्ड रेट पर सोने का निश्चित ग्रामेज जमा कर सकते हैं. योजना पूरी होने पर तनिष्क में जमा यह राशि या ग्रामेज उपयोग कर ग्राहक अपनी पसंद के आभूषण खरीद सकते हैं.

योजना के प्रमुख फायदे: रिवाह गोल्डन एडवांटेज योजना में ग्राहकों को कई आकर्षक लाभ दिए जा रहे हैं –

  • गोल्ड ग्रामेज आवंटन का लाभ
  • मनपसंद डिजाइन पर स्पेशल डिस्काउंट
  • फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन
  • पूरे भारत में रिडेम्पशन की सुविधा
  • मंथली पेमेंट के माध्यम से बड़ी से बड़ी खरीदारी का मौका
  • डिजाइन एडवांटेज का लाभ
  • शादी के आभूषण की पहले से प्लानिंग का अवसर
  • और सबसे बड़ी बात – टाटा ब्रांड की विश्वसनीयता

तनिष्क की यह योजना उन ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद है जो भविष्य में शादी या किसी विशेष अवसर के लिए आभूषण खरीदने की योजना बना रहे हैं. रिवाह गोल्डन एडवांटेज के माध्यम से ग्राहक बिना किसी वित्तीय दबाव के अपनी पसंद के गहनों की खरीदारी को आसान बना सकते हैं.

तनिष्क बक्सर के प्रबंधक ने बताया कि यह योजना ग्राहकों को न केवल बचत का अवसर देती है, बल्कि उन्हें अपनी खरीदारी की योजना व्यवस्थित तरीके से बनाने में भी मदद करती है. उन्होंने कहा कि ‘रिवाह गोल्डन एडवांटेज तनिष्क की एक ऐसी योजना है जो हर घर की आभूषण संबंधी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है.’













Post a Comment

0 Comments