130 विद्यालयों के 3200 प्रतिभागियों के साथ जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ ..

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ आज 09 अक्टूबर 2025 को किया गया. प्रतियोगिता 12 अक्टूबर तक एम. पी. उच्च विद्यालय बक्सर, किला मैदान बक्सर इंडोर हॉल और कला भवन बक्सर में चलने वाली है.

उद्घाटन समारोह में शामिल खिलाडी





                                         


कार्यक्रम का उद्घाटन करते अधिकारी

- उप विकास आयुक्त और अपर समाहर्ता ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया उद्घाटन
- एम. पी. हाई स्कूल, किला मैदान और कला भवन में उत्साहपूर्ण खेलों का आगाज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर ; खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना और जिला प्रशासन, बक्सर के संयुक्त प्रयास से आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ आज 09 अक्टूबर 2025 को किया गया. प्रतियोगिता 12 अक्टूबर तक एम. पी. उच्च विद्यालय बक्सर, किला मैदान बक्सर इंडोर हॉल और कला भवन बक्सर में चलने वाली है.

इस साल प्रतियोगिता में जिले के 130 विद्यालयों से लगभग 3200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. उद्घाटन समारोह में उप विकास आयुक्त बक्सर, आकाश कुमार चौधरी एवं अपर समाहर्ता बक्सर, अरूण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन किया और प्रतियोगिता की औपचारिक घोषणा करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.

सभी अतिथियों का स्वागत जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी विनीत कुमार ने मोमेंटो, शॉल और पुष्पगुच्छ देकर किया. समारोह में अजय कुमार, गौरव सिंह, आलोक नारायण वत्स और एम. पी. उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी उपस्थित रहे. मंच संचालन अशोक कुमार एवं अभिराम ने किया. मार्च पास्ट में कैम्ब्रिज विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसे सत्येन्द्र कुमार, संजय कुमार और अश्वनी कुमार राय ने संभाला.

प्रतियोगिता के पहले दिन बास्केटबॉल और एथलेटिक्स में कई प्रतियोगिताओं के परिणाम सामने आए हैं:

बास्केटबॉल

U14 बालक: विजेता – कैंब्रिज स्कूल बक्सर, उपविजेता – फाउंडेशन स्कूल बक्सर

U17 बालक: विजेता – फाउंडेशन स्कूल बक्सर, उपविजेता – कैंब्रिज स्कूल बक्सर


एथलेटिक्स

U19 बालक 100 मीटर: प्रथम – रोहित कुमार यादव (+2 राजापुर उच्च विद्यालय), द्वितीय – शिवम कुमार (कामेश्वर सिंह +2 उच्च विद्यालय डुमरांव), तृतीय – शिव शंकर कुमार (उच्च विद्यालय रणवीरपुर)

U14 बालक 100 मीटर: प्रथम – आशमीन खातून (मध्य विद्यालय महदह), द्वितीय – रागिनी पटेल (+2 उच्च विद्यालय सोनवर्षा), तृतीय – प्रियांशु कुमारी (एम. पी. उच्च विद्यालय बक्सर)

U17 बालिका 100 मीटर: प्रथम – नैंसी केशरी (हेरिटेज स्कूल), द्वितीय – श्रेया कुमारी (एम. पी. उच्च विद्यालय बक्सर), तृतीय – तनिषा खातून (उच्च मध्य विद्यालय जगदीशपुर)

U14 बालिका 200 मीटर: प्रथम – दिव्या कुमारी (फाउंडेशन स्कूल बक्सर), द्वितीय – रागिनी कुमारी (जवाहर मध्य विद्यालय बक्सर), तृतीय – सलोनी कुमारी (कैंब्रिज स्कूल डुमरांव)


प्रतियोगिता के दौरान सभी खेल स्थल पर उत्साह का माहौल बना हुआ है और प्रतिभागी अपनी श्रेष्ठता दिखाने में जुटे हैं.











Post a Comment

0 Comments