बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : सदर विधानसभा में खुला नामांकन का खाता, मिश्रा जी मैदान में ..

जिला सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी का कहना है कि नामांकन प्रक्रिया अगले दिनों भी जारी रहेगी और सभी अपडेट निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियमित रूप से साझा किए जाते रहेंगे. 

एसडीएम को नामांकन प्रपत्र सौंपते सुधाकर मिश्रा





                                         



 


  • - सदर विधानसभा (200) से सुधाकर मिश्रा ने किया चुनावी मैदान में प्रवेश
  • - जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में जारी नामांकन प्रपत्र की संख्या

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत आज 13 अक्टूबर को बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी रही। सदर विधानसभा (200) से सुधाकर मिश्रा ने अपना नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में कदम रखा।

आज तक नामांकन प्रपत्रों की स्थिति इस प्रकार है:

  • ब्रह्मपुर (199) – 06
  • बक्सर (200) – 16
  • डुमरांव (201) – 06
  • राजपुर (202 अ०जा०) – 05

सुधाकर मिश्रा के नामांकन के साथ ही बक्सर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी गतिविधियां और गति पकड़ने लगी हैं. जिला सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी का कहना है कि नामांकन प्रक्रिया अगले दिनों भी जारी रहेगी और सभी अपडेट निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियमित रूप से साझा किए जाते रहेंगे. 











Post a Comment

0 Comments