अधिवक्ता संघ बक्सर ने गहरा शोक व्यक्त किया है. संघ के महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने बताया कि दिवंगत आत्मा की श्रद्धांजलि में मंगलवार को व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे.

अधिवक्ता जगत में शोक की लहर, श्रद्धांजलि में रहेगा न्यायिक कार्य बंद
जिला अधिवक्ता संघ ने जताया शोक, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के प्रख्यात अधिवक्ता राजेंद्र पांडेय (55 वर्ष), निवासी नया भोजपुर का सोमवार को हृदयाघात से असामयिक निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही अधिवक्ता जगत में शोक की लहर दौड़ गई. राजेंद्र पांडेय अपने मिलनसार स्वभाव और पेशेवर निष्ठा के लिए जिले में विशेष रूप से पहचाने जाते थे. अधिवक्ता के रूप में उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था.
उनके निधन पर जिला अधिवक्ता संघ बक्सर ने गहरा शोक व्यक्त किया है. संघ के महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने बताया कि दिवंगत आत्मा की श्रद्धांजलि में मंगलवार को व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे. इस निर्णय के तहत न्यायालय परिसर में किसी भी प्रकार का अधिवक्ता कार्य नहीं होगा.
संघ ने स्वर्गीय पांडेय के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है. अधिवक्ताओं ने कहा कि राजेंद्र पांडेय का निधन बक्सर बार एसोसिएशन के लिए अपूरणीय क्षति है.
0 Comments