वीडियो : सिंबल लेकर बक्सर पहुंचे संतोष निराला, महापुरुषों को किया नमन, कहा - जीत निश्चित ..

कहा कि राजपुर की जनता लंबे समय से चाहती थी कि उन्हें टिकट मिले. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता की भावना का सम्मान करते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है. 





                                         



  • समर्थकों तथा एनडीए के कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी, किया भव्य स्वागत 
  • जनता की इच्छा पर मिला टिकट, एनडीए की जीत सुनिश्चित – निराला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला को राजपुर विधानसभा (सु.) क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में सिंबल प्रदान किया. सिंबल प्राप्त करने के बाद संतोष कुमार निराला ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जनता के विश्वास और संगठन की निष्ठा के बल पर विकास का नया इतिहास रचेंगे.

सिंबल मिलने के बाद संतोष कुमार निराला बक्सर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक नारेबाजी करते हुए निराला का अभिनंदन किया. इस दौरान निराला ने शहर के विभिन्न स्थलों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

पूर्व मंत्री निराला ने कहा कि राजपुर की जनता लंबे समय से चाहती थी कि उन्हें टिकट मिले. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता की भावना का सम्मान करते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी साथी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेंगे और एकजुट होकर जीत सुनिश्चित करेंगे.

निराला ने कहा कि राजपुर विधानसभा की जनता का प्रेम और संगठन का विश्वास उनकी सबसे बड़ी शक्ति है. उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ विकास को प्राथमिकता में रखकर कार्य करेंगे. उन्होंने जनता से अपील की कि वे एनडीए के विजयी अभियान को सफल बनाएं ताकि क्षेत्र के विकास की रफ्तार और तेज़ हो सके.

इस अवसर पर उपस्थित जदयू और एनडीए के वरिष्ठ नेताओं ने संतोष कुमार निराला को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके नेतृत्व में राजपुर विधानसभा में विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments