सभी युवक गांव के पास स्थित पोखरे पर घाट तैयार कर रहे थे. इसी दौरान प्रेमजीत का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा. साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह पानी में समा गया.
![]() |
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस (इनसेट में मृतक की फाइल इमेज) |

- छठ की तैयारी के बीच घटी दर्दनाक घटना, गांव में पसरा मातम
- धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी गांव की घटना, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी गांव में मंगलवार की सुबह छठ घाट बनाने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस दौरान पोखरे में डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रेमजीत कुमार कुशवाहा, पिता प्रमोद कुमार सिंह, निवासी बन्नी गांव के रूप में की गई है. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है.
जानकारी के अनुसार, प्रेमजीत अपने साथियों के साथ आगामी छठ महापर्व की तैयारी में जुटा था. सभी युवक गांव के पास स्थित पोखरे पर घाट तैयार कर रहे थे. इसी दौरान प्रेमजीत का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा. साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह पानी में समा गया.
घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद प्रेमजीत को पोखरे से बाहर निकाला. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
सूचना मिलते ही धनसोई थानाध्यक्ष रितेश कुमार दुबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि छठ महापर्व को लेकर पूरे जिले में तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस हादसे ने त्योहार की उमंग के बीच गांव में गम का माहौल पैदा कर दिया है.
0 Comments