रील और क्विज के माध्यम से युवाओं को लोकतंत्र से जोड़ेगा प्रशासन, मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार ..

बताया कि रील प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को “मतदान को बढ़ावा देने” विषय पर एक रचनात्मक रील तैयार करनी होगी. इस रील के माध्यम से लोगों को आगामी 6 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.






                                         




  • SVEEP अभियान के तहत बक्सर प्रशासन की रचनात्मक पहल
  • 17 से 30 वर्ष के युवा ले सकते हैं प्रतियोगिता में हिस्सा 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और लोकतंत्र से जोड़ने के उद्देश्य से बक्सर जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है. SVEEP अभियान के तहत प्रशासन द्वारा रील प्रतियोगिता और चुनाव विषयक क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ आकर्षक पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा.

जिला सूचना सह जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि रील प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को “मतदान को बढ़ावा देने” विषय पर एक रचनात्मक रील तैयार करनी होगी. इस रील के माध्यम से लोगों को आगामी 6 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. प्रतिभागी अपनी रील मोबाइल नंबर 9142386908 पर भेज सकते हैं.

वहीं, चुनाव विषयक क्विज़ प्रतियोगिता में हर दिन 10 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो बक्सर जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक पेज पर प्रकाशित होंगे. प्रतिभागियों को अपने उत्तर वहीं पर दर्ज करने होंगे. यह प्रतियोगिता केवल बक्सर जिले के 17 से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए खुली है.

प्रत्येक सप्ताह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए जाएंगे. प्रशासन का कहना है कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने और मतदान के महत्व को समाज में फैलाने का प्रयास किया जा रहा है.











Post a Comment

0 Comments