फाउंडेशन स्कूल में खेल सम्मान समारोह : खिलाड़ियों ने लहराया परचम, जीते 20 मेडल और ट्रॉफियां ..

विद्यालय ने हाल ही में सम्पन्न जिला खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 में शानदार प्रदर्शन कर जिलेभर में अपना परचम लहराया. इस आयोजन में जिले के लगभग 3200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, लेकिन चमक फाउंडेशन स्कूल के खिलाड़ियों की रही - जिन्होंने कुल 20 मेडल और ट्रॉफियां अपने नाम कीं.

 





                                         





  • जिले में फाउंडेशन स्कूल बना चर्चा का केंद्र, प्रमंडल स्तर तक पहुंचे खिलाड़ी
  • प्रधानाचार्य बोले - "खेल केवल पदक नहीं, अनुशासन और आत्मविश्वास की पाठशाला है"

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इटाढ़ी रोड स्थित गुरुदास मठिया के फाउंडेशन स्कूल में मंगलवार को माहौल कुछ खास था. तालियों की गड़गड़ाहट, गले में मेडल, हाथों में प्रमाणपत्र और चेहरों पर गर्व की मुस्कान - मौका था खेल सम्मान समारोह का. विद्यालय ने हाल ही में सम्पन्न जिला खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 में शानदार प्रदर्शन कर जिलेभर में अपना परचम लहराया. इस आयोजन में जिले के लगभग 3200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, लेकिन चमक फाउंडेशन स्कूल के खिलाड़ियों की रही - जिन्होंने कुल 20 मेडल और ट्रॉफियां अपने नाम कीं.

चार दिनों तक चले इस जिला स्तरीय आयोजन में विद्यालय ने खेलों के हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. बास्केटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, वुशु और एथलेटिक्स में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. विशेष रूप से U-14 बालिका वर्ग में दिव्या कुमारी ने 200 और 400 मीटर दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीतकर सबका दिल जीत लिया. वहीं, U-17 वर्ग में कमल नयन ने शॉट पुट में स्वर्ण और जैवलिन थ्रो में रजत पदक हासिल किया.

वुशु में दिव्या कुमारी और राजलक्ष्मी गुप्ता, ताइक्वांडो में शारदा कुमारी और अंजली कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम ऊंचा किया. खो-खो में फाउंडेशन स्कूल की तीनों टीमें - U-14 बालक, U-14 बालिका और U-17 बालक वर्ग - ने क्रमशः उपविजेता और विजेता बनकर शानदार प्रदर्शन किया. वॉलीबॉल में भी U-14 बालक वर्ग विजेता रहा.

इन उल्लेखनीय सफलताओं के आधार पर विद्यालय के एथलेटिक्स और खो-खो खिलाड़ियों का चयन प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो चुका है. अब ये खिलाड़ी पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण ने कहा,

“खेल केवल पदक जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि यह अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास सिखाने का श्रेष्ठ साधन है. हमारे खिलाड़ी विद्यालय ही नहीं, पूरे जिले का गौरव हैं. फाउंडेशन स्कूल का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में नैतिकता, नेतृत्व और खेल भावना का विकास करना है.”

प्रधानाचार्य के साथ उपस्थित शिक्षकों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विद्यालय का प्रांगण तालियों की गूंज से भर उठा.

समारोह में एस के तिवारी, सरदार सिंह, इमरान खान, डॉ एस के दुबे, रामायण राय, अनिल ओझा, सरोज सिंह, मीना श्रीवास्तव, अजय तिवारी, बीरेंद्र प्रधान और बंदना मैडम सहित अन्य शिक्षकों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

खेलों के इस रंगारंग आयोजन ने फाउंडेशन स्कूल को एक बार फिर साबित किया - जहाँ शिक्षा है, वहाँ खेल की भी समान ऊर्जा बहती है.







Post a Comment

0 Comments