समर्थकों की इस जबरदस्त मौजूदगी ने माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया. ओम जी यादव अपने हजारों समर्थकों के साथ रोड शो निकालते हुए नामांकन के लिए रवाना हुए. जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया.
- समर्थकों ने किया फूल-मालाओं से स्वागत, रोड शो बना शक्ति प्रदर्शन का केंद्र
- एनडीए-महागठबंधन के बीच निर्दलीय ओम जी ने भरी हुंकार, बोले – “जनता ही मेरी पार्टी है”
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विधानसभा चुनाव को लेकर जिले का सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. जहां एनडीए और महागठबंधन अपने प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर अब तक मौन हैं, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार ओम जी यादव ने मंगलवार को अपने दम पर माहौल गर्मा दिया.
सुबह से ही किला मैदान में उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. डीजे की गूंज, झंडों का लहराना और “ओम जी यादव ज़िंदाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. समर्थकों की इस जबरदस्त मौजूदगी ने माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया. ओम जी यादव अपने हजारों समर्थकों के साथ रोड शो निकालते हुए नामांकन के लिए रवाना हुए. जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया.
हालांकि कागजी प्रक्रिया अधूरी रहने के कारण वे मंगलवार को नामांकन दाखिल नहीं कर सके. अब बुधवार को वे औपचारिक रूप से नामांकन करेंगे.
मीडिया से बातचीत में ओम जी यादव ने कहा –
“नामांकन सिर्फ एक औपचारिकता है, जनता का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है. कुछ तकनीकी कारणों से आज नामांकन नहीं हो सका, लेकिन कल सभी कागजात पूरे कर दिए जाएंगे.”
उनके समर्थक पूरे उत्साह में नजर आए और नारेबाजी से माहौल में जोश भर दिया. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ओम जी यादव का यह रोड शो आगामी चुनाव के लिए शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है, जिसने जिले की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है.
बक्सर की जनता अब उत्सुक है यह देखने के लिए कि जब तक एनडीए और महागठबंधन अपने पत्ते खोलते हैं, क्या निर्दलीय ओम जी यादव अपने दम पर जनता के बीच चुनावी लहर बना पाएंगे?
0 Comments