राहुल सिंह के डुमरांव पहुंचने पर एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. बताया गया कि पटना से लौटते समय रास्ते में विभिन्न स्थानों पर उनका अभिनंदन किया जाएगा.
- बुधवार को दाखिल करेंगे नामांकन पत्र
- पटना से लौटते समय जगह-जगह होगा स्वागत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन ने जदयू कोटे से राहुल सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. मंगलवार को उन्हें आधिकारिक तौर पर पार्टी का सिंबल सौंप दिया गया. हालांकि उन्हें टिकट मिलने की आधिकारिक घोषणा एनडीए के तरफ से अभी नहीं की गई है. कहा जा रहा है कि राहुल सिंह बुधवार की सुबह डुमरांव में नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. उनके प्रत्याशी घोषित होने की खबर मिलते ही क्षेत्र में एनडीए समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है.
सिंबल मिलने के बाद राहुल सिंह के डुमरांव पहुंचने पर एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. बताया गया कि पटना से लौटते समय रास्ते में विभिन्न स्थानों पर उनका अभिनंदन किया जाएगा. समर्थक उनके स्वागत में बैनर-पोस्टर और फूल-मालाओं से सज्जित वाहन जुलूस की तैयारी में जुटे हैं.
राहुल सिंह एक शिक्षित, ऊर्जावान और योग्य प्रत्याशी माने जाते हैं. वे पेशे से वरिष्ठ अधिवक्ता (Supreme Court Lawyer) हैं. इससे पहले वे दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्य कर चुके हैं. उनकी सादगी, शिक्षित पृष्ठभूमि और प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार डुमरांव सीट पर एनडीए की स्थिति काफी मजबूत हो गई है.
क्षेत्र के युवाओं में राहुल सिंह को लेकर खासा जोश है. सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके समर्थन में संदेश साझा कर रहे हैं. समर्थक रंजीत सिंह उर्फ फुड्डू सिंह ने बताया कि राहुल सिंह का नामांकन डुमरांव के लिए नए उत्साह और उम्मीद की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि राहुल सिंह के नेतृत्व में विकास की नई कहानी लिखी जाएगी.
वीडियो :
0 Comments