जोरदार संदेश दिया कि यहां की जनता पैसे लेकर वोट नहीं देगी और बाहुबल-पूंजीवादी ताकतों को स्वीकार नहीं करेगी. नामांकन से पहले निकाले गए रोड शो में राजद, कांग्रेस, भाकपा माले व अन्य घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने मिलकर एकजुटता दिखाई.

- डुमरांव में नामांकन के दौरान महागठबंधन का भव्य रोड शो, जनता में जोश
- विधायक अजीत सिंह कुशवाहा ने कहा – पूंजीवादियों को यहां जगह नहीं, वोटर नेता को तभी चुनता है जो जनता के बीच रहे
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डुमरांव विधानसभा सीट से महागठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी अजीत सिंह कुशवाहा ने अपना नामांकन दाखिल करते हुए जोरदार संदेश दिया कि यहां की जनता पैसे लेकर वोट नहीं देगी और बाहुबल-पूंजीवादी ताकतों को स्वीकार नहीं करेगी. नामांकन से पहले निकाले गए रोड शो में राजद, कांग्रेस, भाकपा माले व अन्य घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने मिलकर एकजुटता दिखाई.
अजीत सिंह कुशवाहा ने मंच से मुखर होकर कहा, “हेलीकॉप्टर से आकर पैसे देकर वोट खरीदने जैसा यहां नहीं हो सकता. यहां का वोटर अपने नेता को वोट देता है जो जनता के बीच में रहने वाला हो. ऐसे लोगों को तो जनता सुबह ही बूथ से उठा कर फेंक देगी.” उनका यह बयान जनता के स्वाभिमान और लोकप्रतिनिधियों से सीधे जुड़ाव पर जोर देता है.
विधायक ने आगे कहा कि डुमरांव वीरों और क्रांतिकारियों की धरती रही है और पूंजीवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे ऐसे उम्मीदवारों को चुनें जो गरीबों, किसानों और मजदूरों के वास्तविक मुद्दों को उठाएं और धन-बल के आगे न झुकें.
नामांकन के मौके पर उपस्थित भारी संख्या में समर्थकों ने नारेबाजी कर महागठबंधन के पक्ष में ऊर्जा दिखाई, जबकि विरोधियों के प्रति भी तीखा रुख दिखाया गया. अजीत सिंह कुशवाहा ने जनता के बीच सक्रियता और जमीन से जुड़ी राजनीति पर बल देते हुए अपनी उम्मीदवारी को जनता की आवाज बताया.
वीडियो :
0 Comments