कहा कि जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए के प्रत्याशी विजयी होंगे और महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उनका यह भी कहना था कि जनता ने पिछले कार्यकाल में एनडीए सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को सराहा है, इसलिए इस बार भी जनता एनडीए को ही समर्थन देगी.
बक्सर की चारों विधानसभा सीटों में एनडीए प्रत्याशियों को जीत का भरोसा
भाजपा ने जिले में शुरू किया सक्रिय चुनावी प्रचार अभियान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा नेता विजय मिश्रा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए गठबंधन राज्य में 225 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगा और मजबूत सरकार बनाने में सफल होगा. विजय मिश्रा ने विशेष रूप से बक्सर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए की स्थिति को लेकर आश्वस्ति जताई.
विजय मिश्रा ने कहा कि जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए के प्रत्याशी विजयी होंगे और महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उनका यह भी कहना था कि जनता ने पिछले कार्यकाल में एनडीए सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को सराहा है, इसलिए इस बार भी जनता एनडीए को ही समर्थन देगी.
भाजपा नेता ने बताया कि चुनावी रणनीति के तहत पार्टी ने पूरे जिले में सक्रिय प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में मतदाताओं तक पहुंचें और एनडीए की उपलब्धियों और योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं.
बक्सर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और आने वाले चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
0 Comments