पता चला कि यह घटना दुष्कर्म की नीयत से नहीं बल्कि घरेलू कलह का नतीजा थी. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि पीड़िता का विवाद उसकी जेठानी से चलता था. इसी रंजिश के कारण जेठानी के पुत्र मोनू कुमार ने अर्जुन ठाकुर को महिला पर हमला करने के लिए 20 हजार रुपये देने का सौदा किया था.
- महिला पर हमले का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार
- घरेलू कलह बनी घटना की वजह, 20 हजार रुपये में हुआ था सौदा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक गांव में दशहरे की रात महिला पर हुए जानलेवा हमले का बक्सर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बुधवार को जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अर्जुन ठाकुर (पिता–राधेश्याम ठाकुर) और मोनू कुमार, दोनों ग्राम पतेलवा, थाना औद्योगिक निवासी, को गिरफ्तार कर लिया.
जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि यह घटना दुष्कर्म की नीयत से नहीं बल्कि घरेलू कलह का नतीजा थी. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि पीड़िता का विवाद उसकी जेठानी से चलता था. इसी रंजिश के कारण जेठानी के पुत्र मोनू कुमार ने अर्जुन ठाकुर को महिला पर हमला करने के लिए 20 हजार रुपये देने का सौदा किया था.
घटना के दिन अर्जुन ठाकुर ने मोनू के बताए अनुसार छत के रास्ते घर में घुसकर सो रही महिला पर चाकू से हमला किया. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है तथा जिस दुकान से वह खरीदा गया था, उस दुकानदार से भी बयान दर्ज किया गया है.
एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि पीड़िता अब खतरे से बाहर है और स्वस्थ होकर घर लौट आई है. मामले का सफल उद्भेदन करने पर स्थानीय लोगों ने बक्सर पुलिस की तत्परता और दक्षता की सराहना की है.
0 Comments