चौगाईं में 49वां ऐतिहासिक दुगोला शुरू, लोकगीतों की धुन पर झूमे लोग ..

राहुल सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखते हैं और समाज में एकता का संदेश देते हैं. उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस भावना से यह परंपरा वर्षों से चल रही है, वह काबिल-ए-तारीफ है. 

कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्य अतथि





                                         








- एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह ने किया उद्घाटन, कहा- संस्कृति को संजोने वाले ऐसे आयोजन काबिल-ए-तारीफ
- रातभर चलेगा गायन, विजेता टीम को दिया जाएगा सम्मान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौगाईं में इस वर्ष भी 49वां ऐतिहासिक दुगोला धूमधाम से शुरू हुआ. हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत वर्षों पहले भृगुनाथ सिंह पहलवान ने की थी, जिन्हें आगे उनके पुत्र बंटी सिंह ने इस परंपरा को जीवित रखते हुए जारी रखा. इस आयोजन का उद्घाटन डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी राहुल सिंह ने किया.
कमलवास कुंवर को सम्मानित करते राहुल सिंह 

इस अवसर पर भाजपा नेता कतवारु सिंह, जदयू नेता बंटी शाही और राजद नेता बद्री सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोकगायक अरविंद अभियंता एवं कमलवास कुंवर ने रामायण गायन से कार्यक्रम की शुरुआत की. उनके मधुर स्वरों पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाईं. मंच पर उपस्थित लोगों ने राहुल सिंह को फूल-माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया तथा जीत की शुभकामनाएं दीं.

कार्यक्रम में मौजूद लोग

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखते हैं और समाज में एकता का संदेश देते हैं. उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस भावना से यह परंपरा वर्षों से चल रही है, वह काबिल-ए-तारीफ है. ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और युवाओं में संस्कृति के प्रति सम्मान का भाव जगाते हैं.

राहुल सिंह ने आगे कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, वहीं नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को बिजली, सड़क और शिक्षा से जोड़ने में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना, अंत्योदय योजना और आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं से आज आम लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और उद्यमियों के लिए आसान ऋण की सुविधा मिल रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि सुशासन की सरकार ने अपराध नियंत्रण पर भी विशेष ध्यान दिया है. डायल 112 सेवा के जरिए पुलिस अब तुरंत सहायता पहुंचा रही है. इन योजनाओं और सुधारों के कारण आज जनता जानती है कि उसे अब विकास और स्थिरता की सरकार चाहिए.

आयोजक बंटी सिंह ने बताया कि दुगोला गायन पूरी रात चलेगा और सुबह विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि ग्रामीण संस्कृति और लोकगीतों को जीवित रखने का एक प्रयास भी है.

रातभर चौगाईं का माहौल लोकधुनों और भक्ति रस से सराबोर रहेगा, जहां परंपरा, आस्था और संस्कृति एक साथ झलकती दिखेगी.






Post a Comment

0 Comments