फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पुलिस ने लाखों की शराब लदी कंटेनर को पकड़ा ..

रात करीब 8:45 बजे संदिग्ध कंटेनर बक्सर शहर में प्रवेश करता दिखाई दिया. पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने तेजी से वाहन भगा दिया. पुलिस ने तुरंत पीछा कर शांतिनगर पुल के पास बाइपास रोड पर कंटेनर को घेर लिया.






                                         








  • बाइपास रोड पर पकड़ा संदिग्ध कंटेनर, दो तस्कर गिरफ्तार
  • दिल्ली से बक्सर लाने की तैयारी में थी 3078 लीटर शराब की खेप

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना पुलिस ने शनिवार को बाइपास रोड पर विदेशी शराब से भरे कंटेनर को जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में शांतिनगर पुल के पास की गई. पुलिस को मद्य निषेध इकाई, बिहार पटना से सूचना मिली थी कि दिल्ली से एक कंटेनर में बड़ी मात्रा में शराब छुपाकर बक्सर की ओर लाया जा रहा है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि 10 अक्टूबर की शाम करीब 6:15 बजे सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया और कार्रवाई शुरू की गई. नगर थाना की टीम ने संध्या गश्ती पदाधिकारी उप निरीक्षक राम कुमार रमण, बीएचजी जवान अरविंद पाठक, सिपाही गौतम कुमार सिंह और सत्येंद्र ठाकुर के साथ भरौली से गोलम्बर होते हुए बक्सर आने वाले वाहनों की निगरानी शुरू की.

रात करीब 8:45 बजे संदिग्ध कंटेनर बक्सर शहर में प्रवेश करता दिखाई दिया. पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने तेजी से वाहन भगा दिया. पुलिस ने तुरंत पीछा कर शांतिनगर पुल के पास बाइपास रोड पर कंटेनर को घेर लिया. चालक और उसके साथी भागने लगे, लेकिन पुलिस बल की तत्परता से दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया.

पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद जिले के इमरान खान (25 वर्ष) और आजाद खान (32 वर्ष) के रूप में हुई. मौके पर दो स्वतंत्र साक्षियों की उपस्थिति में कंटेनर की तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की पेटियां बरामद हुईं. सभी पेटियों को सील कर विधिवत जब्त किया गया.

तलाशी के दौरान कंटेनर के केबिन से एक मोबाइल फोन, जीपीएस डिवाइस और सात पृष्ठों का दस्तावेज भी बरामद हुआ. दस्तावेजों में कूटरचित बिल और ई-वे बिल जैसी जानकारी अंकित थी.

पूछताछ में चालक इमरान खान ने स्वीकार किया कि वाहन हरियाणा के बदरपुर बॉर्डर से लोड किया गया था. वहां उनके परिचित ने शराब को बिहार पहुंचाने के लिए 50 हजार रुपये की डील तय की थी. इमरान को अग्रिम 20 हजार रुपये दिए गए थे. दोनों ने बताया कि फर्जी बिल पुलिस जांच से बचने के लिए बनाया गया था.

नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बरामद शराब, कंटेनर, मोबाइल फोन, जीपीएस डिवाइस और दस्तावेजों को सुरक्षित रख लिया गया है. नगर थाना में औपचारिक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

पुलिस के अनुसार यह बरामदगी जिले में अब तक की सबसे बड़ी शराब तस्करी की कार्रवाई में से एक है. दोनों आरोपितों से आगे की पूछताछ में अन्य सहयोगियों के नाम सामने आने की संभावना है. बक्सर पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है.







Post a Comment

0 Comments