विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर पेंटिंग और स्केच प्रस्तुत किए. आयोजकों ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बालिकाओं की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं.
- पेंटिंग एवं स्केच प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी रचनात्मक प्रतिभा
- प्राचार्य, पैनल अधिवक्ता और शिक्षक वर्ग ने किया कार्यक्रम का सफल संचालन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय के सभागार में डीएलएसए के निर्देश पर महाविद्यालय के लीगल एड क्लिनिक केंद्र द्वारा शनिवार को बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य कृष्ण अली अल्बर्ट ने की और यह सुबह 11:00 बजे से शुरू हुआ.
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच पेंटिंग और स्केच प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें बालिकाओं ने अपनी कला के माध्यम से सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस मौके पर पैनल अधिवक्ता रेनू रणविजय ओझा और पैरा लीगल वालंटियर रुकिया उपस्थित रहीं, जिन्होंने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया और उनके कार्य की सराहना की.
महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. जिनमें अखिलेश मंडल समेत अन्य प्रमुख सदस्य विद्यार्थियों को प्रेरित करते दिखाई दिए. प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच को बढ़ावा देना था, बल्कि बालिकाओं में आत्मविश्वास और कला के प्रति लगाव को भी प्रोत्साहित करना था.
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर पेंटिंग और स्केच प्रस्तुत किए. आयोजकों ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बालिकाओं की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं. कार्यक्रम का समापन पैनल सदस्यों द्वारा प्रतिभागियों को प्रोत्साहन देने और उनकी सराहना करने के साथ हुआ.
0 Comments