महागठबंधन प्रत्याशी की जीत के लिए सभी दल एकजुट — बक्सर में कांग्रेस प्रभारी अजय राय ने भरी हुंकार ..

कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो पूरे देश की फिजा बदल जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि “हम यहां महागठबंधन के साथियों को जगाने आए हैं और पूरे चुनाव में बक्सर की जनता और कार्यकर्ताओं के बीच रहकर गठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाएंगे.”






                                         





  • अजय राय बोले — बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो बदल जाएगी देश की फिजा
  • महागठबंधन प्रत्याशी संजय तिवारी बोले — जनता की सेवा ही मेरा संकल्प, हर बूथ पर होगी जीत

बक्सर टॉप न्यूज़,  बक्सर : महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने की. बैठक में महागठबंधन के सभी जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत व बूथ अध्यक्षों के साथ विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर महागठबंधन प्रत्याशी की जीत का संकल्प लिया.

मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो पूरे देश की फिजा बदल जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि “हम यहां महागठबंधन के साथियों को जगाने आए हैं और पूरे चुनाव में बक्सर की जनता और कार्यकर्ताओं के बीच रहकर गठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाएंगे.”

अजय राय ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “बिहार में फिर से जंगल राज कायम है. शराब की तस्करी को रोजगार बना दिया गया है और युवाओं से असली रोजगार छीन लिया गया है. इस तंत्र को खत्म करने के लिए बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना जरूरी है.”

वहीं, बक्सर लोकसभा के सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि यह महागठबंधन के लिए निर्णायक लड़ाई है और हमें मिलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर तक एकजुट होकर महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की जीत सुनिश्चित करें.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने कहा कि “बक्सर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर इस बार भी महागठबंधन के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे.” वहीं, राजद के जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा कि “सभी दल पूरी निष्ठा के साथ गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में जुटे हैं.”

महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि “मैं पिछले 37 वर्षों से समाज सेवा में सक्रिय हूं और हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहा हूं. आने वाले समय में भी जनता के बीच रहकर उनके विकास के लिए कार्य करता रहूंगा.”

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीपीएम के सचिव प्रभस सिंह, वीआईपी अध्यक्ष अनिल चौधरी, सीपीआई के पूर्व सांसद तेज नारायण यादव, माले नेता नवीन, राजद प्रधान सचिव धनपत चौधरी, संतोष भारती, कामेश्वर पांडे, भारत यादव, लाल बाबू यादव, पूजा कुमारी, बृज किशोर पांडे, रामजतन यादव, डॉ. मनोज यादव, अरुण कुमार ओझा, आनंद रंजना, श्वेता पाठक, विनय कुमार सिंह, नंदू उपाध्याय, अभय कुमार मिश्रा, वार्ड पार्षद संतोष उपाध्याय, सिद्धार्थ चौबे सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

मंच संचालन डॉ. प्रमोद ओझा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन बक्सर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष संजय कुमार पांडे ने किया. बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया कि आगामी 6 नवंबर को होने वाले चुनाव में हर बूथ पर महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की जाएगी.











Post a Comment

0 Comments