मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल करेंगे डुमरांव में जनसभा को संबोधित, राहुल सिंह को जिताने की करेंगे अपील ..

जनसभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं. राज हाई स्कूल मैदान में मंच निर्माण, पंडाल, बैरिकेडिंग और पार्किंग की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है.






                                         



  • एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में करेंगे वोट की अपील
  • सभा स्थल पर तैयारियां जोरों पर, कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने अब अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डुमरांव के राज हाई स्कूल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शुरू होगा, जिसमें मुख्यमंत्री एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह के पक्ष में जनता से समर्थन और वोट की अपील करेंगे.

जनसभा को लेकर जदयू और एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. स्थानीय नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लोगों को सभा में शामिल करने के लिए क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की यह सभा डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के प्रचार अभियान को नई गति देगी और मतदाताओं के बीच एक बड़ा संदेश छोड़ेगी.

वहीं, प्रशासन की ओर से भी जनसभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं. राज हाई स्कूल मैदान में मंच निर्माण, पंडाल, बैरिकेडिंग और पार्किंग की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है.

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही बड़ी संख्या में एनडीए समर्थक स्थल पर जुटने लगेंगे. जनसभा में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है, जिससे डुमरांव का माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगने वाला है.











Post a Comment

0 Comments