कहा कि सुहलदेव जी के अनुयायी हमेशा धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए तीर छाप को जिताना आवश्यक है.
![]() |
| लोगों को संबोधित करते दिल्ली सरकार के मंत्री |
शीर्षक:
महरौरा में हुई बड़ी सभा, सुहलदेव अनुयायियों से राहुल सिंह को समर्थन देने की अपील
- अरविन्द प्रताप शाही के बुलावे पर जुटी भारी भीड़, तीर छाप के पक्ष में दिखा उत्साह
- स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह और भरत मिश्रा सहित कई नेताओं ने सभा को किया संबोधित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के महरौरा में शुक्रवार की रात एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. यह सभा अरविन्द प्रताप शाही के बुलावे पर बुलाई गई थी, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के साथ सुहलदेव सेना के अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
सभा में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह, भरत मिश्रा, केसठ प्रमुख मुन्ना सिंह और काजू पाण्डेय ने मंच साझा किया. नेताओं ने जनता से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए समर्थित उम्मीदवार राहुल सिंह के पक्ष में मतदान कर तीर छाप को विजयी बनाएं.
सभा को संबोधित करते हुए अरविन्द प्रताप शाही ने कहा कि सुहलदेव जी के अनुयायी हमेशा धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए तीर छाप को जिताना आवश्यक है. राहुल सिंह जैसे युवा और ऊर्जावान नेता ही डुमराव की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकते हैं.
स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के विकास के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है. उन्होंने कहा कि राहुल सिंह जैसे कर्मठ और ईमानदार उम्मीदवार को जनता का समर्थन अवश्य मिलेगा. पंकज सिंह ने कहा कि डुमराव की जनता अब बदलाव चाहती है और इस बदलाव की शुरुआत तीर छाप को वोट देकर होगी.
भरत मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल सिंह की जीत क्षेत्र के सम्मान और विकास की जीत होगी. उन्होंने कहा कि सुहलदेव जी के अनुयायियों ने हमेशा समाज में एकता का संदेश दिया है, और इस बार भी वे एकजुट होकर तीर छाप के पक्ष में मतदान करेंगे.
सभा के अंत में मुन्ना सिंह और काजू पाण्डेय ने भी राहुल सिंह के पक्ष में समर्थन की अपील की. इस दौरान उपस्थित लोगों ने जयघोष करते हुए नेताओं की बातों का समर्थन किया और तीर छाप को विजयी बनाने का संकल्प लिया.
सभा का संचालन अरविन्द प्रताप शाही ने किया. उन्होंने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि महरौरा की यह ऐतिहासिक सभा राहुल सिंह की जीत की दिशा में मजबूत कदम साबित होगी.







.png)
.gif)








0 Comments