वीडियो : बक्सर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, देवी पंडालों में गूंज रहे जयकारे .. एक क्लिक में करें गोलंबर से लेकर पांडेय पट्टी तक की देवी प्रतिमाओं के दर्शन ..

भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. नगर की मुख्य सड़कों पर पुलिस बल तैनात है और अधिकारी खुद लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने और जाम से राहत दिलाने में जुटी हुई है.

गोलंबर पर हनुमान मंदिर के समीप स्थापित माता भगवती की भव्य प्रतिमा 





                                         





सिंडिकेट पर स्थपित माता के नौ दुर्गा स्वरूप की चलती फिरती प्रतिमाएं

  • सिंडिकेट गोलंबर से नया बाजार तक भक्ति का उत्साह, आकर्षक झांकियों ने खींचा ध्यान
  • सड़क पर भीड़ को नियंत्रित करने में जुटा प्रशासन, अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दुर्गा नवमी पर बक्सर नगर पूरी तरह भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आ रहा है. सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता माता भगवती के दर्शन के लिए लगा हुआ है. 

नेहरु नगर मेन रोड में स्थापित माता दुर्गा की दिव्य प्रतिमा

नगर के हर प्रमुख चौक-चौराहे पर श्रद्धालु देवी प्रतिमाओं के दर्शन करने के लिए उमड़ रहे हैं और देर रात तक यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है.

अमला टोली, मेन रोड में स्थापित माता जगतजननी की दिव्य प्रतिमा 

नगर के सिंडिकेट गोलंबर पर स्थापित चलती-फिरती प्रतिमाएं इस बार भी मुख्य आकर्षण बनी हुई हैं. यहां देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों के साथ भगवान भोलेनाथ डमरू बजाते हुए नजर आ रहे हैं. श्मशान घाट मोड़ पर माता भगवती भगवान गणेश को बाल रूप में अपनी गोद में उठाए दिखाई दे रही हैं, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

बड़ी देवी, मेन रोड में कुंवारी कन्याओं को भोजन परोसते हुए माता का दिव्य स्वरूप 

पीपरपांती रोड पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती प्रतिमा लोगों को जागरूक कर रही है. भारतीय कला निकेतन की ओर से बनाई गई माता भगवती की प्रतिमा के साथ श्री महाकालेश्वर की झांकी भी श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित कर रही है. 

भारतीय कला निकेतन, यमुना चौक के पंडाल के विराजमान माता का अलौकिक रूप 

नया बाजार में जंगल बुक थीम पर बना पंडाल और नौका रूपी पंडाल चर्चा का विषय बने हुए हैं. पांडेय पट्टी और अंबेडकर चौक समेत अन्य स्थानों पर भी माता भगवती की दिव्य प्रतिमाएं स्थापित हैं, जिनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है.

श्री महाकालेश्वर की दिव्य झांकी (भारतीय कला निकेतन, यमुना चौक)

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. नगर की मुख्य सड़कों पर पुलिस बल तैनात है और अधिकारी खुद लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने और जाम से राहत दिलाने में जुटी हुई है.

ठठेरी बाजार मोड़ पर बने पंडाल में स्थापित माता की अदभुत प्रतिमा

नवमी के अवसर पर पूरा नगर माता के जयकारों से गूंज रहा है. श्रद्धालु माता के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं और नगर का वातावरण पूरी तरह भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया है.

ठठेरी बाजार पंडाल में स्थापित महिषासुर मार्दिनी का दिव्य स्वरूप 

पीपी रोड में नेहरू कला केंद्र के द्वारा स्थापित माता भगवती की दिव्य प्रतिमा 
सत्यदेव गंज में स्थापित माता की दिव्य प्रतिमा

पीपी रोड में पुस्तकालय रोड मोड़ पर बने पंडाल में विराजमान प्रकृति स्वरूपा माता 


पीपी रोड में कुंवर कला निकेतन के पंडाल में विराजमान माता की दिव्य प्रतिमा 

कॉलेज गेट पर बने पंडाल में छठ पूजा के दृश्य के चित्रण के साथ माता का अलौकिक दर्शन 
मुक्तिधाम मोड़ पर स्थापित माता की दिव्य प्रतिमा 

मुक्तिधाम मोड़ पर बना दिव्य पंडाल

मठिया मोड़ पर विराजमान माता का अलौकिक स्वरूप 

मठिया मोड़ पर बना आकर्षक पंडाल 

मठिया मोड़ पंडाल में विराजमान माता काली 

जंगल बुक थीम पर बने पंडाल में विराजमान माता भगवती 

जंगल बुक थीम पर बना पंडाल (वीडियो के लिए क्लिक करें)
 
नया बाजार आश्रम के समीप विराजमान पहाड़ों वाली माता 

आश्रम के समीप बना पंडाल

नया बाजार सब्जी मंडी के ओपेन पंडाल में माता का दिव्य स्वरूप 

बीडीओ ब्लॉक के पास दुर्गा मंदिर में विराजमान माता

पांडेय पट्टी में स्थापित माता की दिव्य प्रतिमा 

अंबेडकर चौक के पास विराजमान महिषासुर मर्दिनी का अलौकिक स्वरूप 
सिविल लाइन्स क्लब में विराजमान माता भगवती 



सभी पंडालों तथा माता की प्रतिमाओं के विडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.instagram.com/buxartopnews?igsh=djgxMDNpeGR2MHIw






Post a Comment

0 Comments