दिव्यांग युवक ने गंगा में लगाई छलांग, आर्थिक परेशानी बताई जा रही वजह ..

उसकी मां और बहन समेत पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक का भतीते वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सिड्डू मियां ने बताया कि रोजन दिव्यांग होने के बावजूद परिवार का खर्च चलाने की कोशिश करता था, लेकिन आर्थिक तंगी और विवादों ने उसे तोड़ दिया.






                                         




  • परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, कर्ज और विवाद से था परेशान
  • गोताखोरों व स्थानीय लोगों ने घंटों की खोजबीन के बाद मिला शव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई जब पुराने वीर कुंवर सिंह सेतु से एक दिव्यांग युवक ने गंगा नदी में छलांग लगाई. दिव्यांग की पहचान स्टेशन रोड निवासी स्वर्गीय विलायत हुसैन के पुत्र 40 वर्षीय रोजन के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वह कर्ज और पैसों के लेनदेन में हुए विवाद से हताश था और इसी कारण उसने यह कदम उठाया.

सुबह करीब 9 बजे रोजन अपनी ट्राईसाइकिल लेकर पुल पर पहुंचा. पुल पर उसने अपनी ट्राईसाइकिल और चप्पल छोड़ दी और गंगा की लहरों में कूद गया. आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्राईसाइकिल से पहचान कर परिजनों को सूचना दी.

सूचना मिलते ही कोइरपुरवा मोहल्ला स्थित किराए के मकान में रहने वाली उसकी मां और बहन समेत पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक का भतीते वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सिड्डू मियां ने बताया कि रोजन दिव्यांग होने के बावजूद परिवार का खर्च चलाने की कोशिश करता था, लेकिन आर्थिक तंगी और विवादों ने उसे तोड़ दिया.

गंगा में तेज बहाव होने के कारण सारिमपुर से लेकर चुरामनपुर गांव तक स्थानीय लोग व गोताखोर खोजबीन में जुटे रहे. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चुरामनपुर के पास से एक शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान अभी पक्की नहीं हो पाई है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने भी घटना की पुष्टि की और बताया कि यह मामला टाउन थाना क्षेत्र का है.

इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि रोजन हमेशा संघर्ष करता रहा, लेकिन अंततः अपनी परेशानियों से हार गया.










Post a Comment

0 Comments