उन्हें पहले राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
– सामान लाने गए पुत्र के साथ मारपीट से उपजा विवाद
– जख्मी दुकानदार का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस जांच में जुटी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के कनेहरी गांव में दुर्गा पूजा के दौरान हुए एक मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. मंगलवार को गांव के बिहारी केशरी पूजा पंडाल के पास जलेबी की दुकान लगाने वाले दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. घटना में दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें पहले राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक दुकानदार का पुत्र मंगलवार को तियरा बाजार से दुकान के लिए सामान लाने गया था. इसी दौरान गांव के ही युवक कल्लू राय ने उसके साथ मारपीट की. जब पुत्र ने इस घटना की शिकायत घर आकर परिजनों से की तो कल्लू राय नाराज़ हो गया. गुस्से में वह अपने एक साथी के साथ दुकानदार की जलेबी दुकान पर पहुंचा और उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया.
हमले में दुकानदार के कंधे और पैर पर गहरे जख्म आए हैं. घायल दुकानदार ने बताया कि कल्लू राय ने शिकायत करने की बात से नाराज़ होकर ही वारदात को अंजाम दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही राजपुर थाना पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
0 Comments