उनकी तत्परता से घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने तुरंत इलाज शुरू किया. जिन श्रद्धालुओं को ज्यादा चोटें आईं, उनमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, बक्सर रेफ़र किया गया.
![]() |
घायलों का कुशलक्षेम लेते डा मनोज यादव |
- चौसा-बारे मोड़ के पास श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व जिला पार्षद ने संभाली स्थिति
- वाहन चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
- डॉ. मनोज कुमार यादव की तत्परता से घायलों को मिली समय पर चिकित्सा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कामाख्या धाम, गहमर जाने के क्रम में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी चौसा-बारे मोड़ के आगे शिव शक्ति आई.टी.आई. के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत हकीमपुर गांव के लगभग दस श्रद्धालु इस हादसे का शिकार हुए. दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए वाहन चालक विनय खरवार की त्वरित सूझबूझ और संयम ने स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया, जिससे एक बड़ी अप्रिय घटना टल गई.
हादसे के बाद पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव सक्रिय रूप से मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य संभाला. उनकी तत्परता से घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने तुरंत इलाज शुरू किया. जिन श्रद्धालुओं को ज्यादा चोटें आईं, उनमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, बक्सर रेफ़र किया गया.
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चिंता और पीड़ा का माहौल रहा, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी श्रद्धालुओं की हालत चिकित्सकों द्वारा दी गई त्वरित चिकित्सा से सामान्य हो रही है. इस मौके पर डॉ. मनोज कुमार यादव ने स्वयं यह सुनिश्चित किया कि घायलों को समय पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों.
घायलों में पूनम देवी, आस्था कुमारी, उषा देवी और एक अन्य पूनम देवी समेत कुल पांच लोग शामिल हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है.
0 Comments