बक्सर का बेटा अब जनता की सेवा में—आनन्द मिश्रा बोले, जनता का एक-एक वोट मेरे ऊपर कर्ज होगा ..

कहा कि जब वे सेवा में थे, तब उन्होंने नशा मुक्ति और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई बड़े अभियान चलाए. अब जनता की सेवा के इस नए मिशन में वही समर्पण लेकर मैदान में उतरे हैं.

 





                                         



पूर्व आईपीएस आनन्द मिश्रा ने पांडेय पट्टी में किया जनसंपर्क, लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह

कहा—नौकरी छोड़कर आया हूं जनता की सेवा करने, बक्सर में भी लाऊंगा सुशासन का राज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विधानसभा चुनाव को लेकर पांडेय पट्टी गांव में शनिवार को एनडीए के प्रत्याशी एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी आनन्द मिश्रा ने सघन ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान लोगों में उनके प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. ग्रामीणों ने मिश्रा का फूल-मालाओं से स्वागत किया, वहीं कई युवाओं ने उनके साथ सेल्फी लेकर समर्थन जताया.

जनसभा को संबोधित करते हुए आनन्द मिश्रा ने कहा कि वे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक समर्पित सिपाही हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने नौकरी इसलिए छोड़ी ताकि अपने जिले और अपने लोगों की सीधी सेवा कर सकें. उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे प्रदेश में सुशासन की सरकार स्थापित की है, उसी तरह वे बक्सर में भी सुशासन का राज लाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि बक्सर जिले को विकास की मुख्यधारा में लाना उनका संकल्प है. सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी क्षेत्रों में बक्सर को नई पहचान दिलाना उनकी प्राथमिकता है. मिश्रा ने कहा कि जब वे सेवा में थे, तब उन्होंने नशा मुक्ति और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई बड़े अभियान चलाए. अब जनता की सेवा के इस नए मिशन में वही समर्पण लेकर मैदान में उतरे हैं.

आनन्द मिश्रा ने कहा—“जनता का एक-एक वोट मेरे ऊपर कर्ज होगा. बक्सर का यह बेटा उस कर्ज को उतारने के लिए अपनी जान लगा देगा.”
ग्रामीणों ने उनके इस जज्बे का स्वागत करते हुए “आनन्द मिश्रा जिंदाबाद” के नारे लगाए और समर्थन का भरोसा दिया.











Post a Comment

0 Comments