कहा कि “छठ पर्व के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेडक्रॉस की टीम पूरी तरह तैयार है. घाटों पर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती रहेगी और जरूरतमंदों को प्राथमिक उपचार की सुविधा दी जाएगी.”
![]() |
| घाट का निरीक्षण करते नगर परिषद के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि |
- नगर परिषद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने दिया साफ-सफाई पर जोर
- स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ. श्रवण कुमार तिवारी बोले - रेडक्रॉस टीम रहेगी पूरी तरह मुस्तैद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर छठ महापर्व को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं. शनिवार को नगर परिषद की टीम ने विभिन्न छठ घाटों की तैयारी का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी शेड व पेयजल की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया गया.
मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी और नगर परिषद के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर व रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद नियामतुल्लाह फरीदी ने कहा कि “छठ बिहार की आस्था का सबसे बड़ा पर्व है. नगर परिषद की पूरी टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. सभी घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था और जल निकासी की व्यवस्था लगातार की जा रही है.”
वहीं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि “छठ पर्व के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेडक्रॉस की टीम पूरी तरह तैयार है. घाटों पर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती रहेगी और जरूरतमंदों को प्राथमिक उपचार की सुविधा दी जाएगी.”
दोनों पदाधिकारियों ने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि घाटों पर स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही न हो. निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया और प्रशासन से पर्व के दौरान निर्बाध बिजली व जलापूर्ति बनाए रखने की मांग की.






.png)
.gif)







0 Comments