धनतेरस और दीपावली पर बक्सर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव ..

ज्योति चौक से थाना चौक तक केवल दोपहिया वाहनों की अनुमति दी जाएगी, जबकि थाना चौक से नाथ बाबा पुल, थाना चौक से रामरेखा घाट होते हुए पी.पी. रोड, मठिया मुहल्ला पुल, मुनिम चौक से जमुना चौक, ठठेरी बाजार और सिंडिकेट से जमुना चौक तक वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी.

 





                                         


  • 18 और 20 अक्टूबर को कई मार्गों पर रहेगा वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
  • एसपी कार्यालय ने जारी किए दिशा-निर्देश, एसडीओ अविनाश कुमार ने नागरिकों से की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : धनतेरस और दीपावली के अवसर पर शहर में बढ़ने वाली भीड़ और संभावित जाम की स्थिति को देखते हुए बक्सर पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, 18 अक्टूबर और 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे से अगले दिन सुबह 3 बजे तक शहर के कई मुख्य मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित या आंशिक रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

निर्देशों के अनुसार, ज्योति चौक से थाना चौक तक केवल दोपहिया वाहनों की अनुमति दी जाएगी, जबकि थाना चौक से नाथ बाबा पुल, थाना चौक से रामरेखा घाट होते हुए पी.पी. रोड, मठिया मुहल्ला पुल, मुनिम चौक से जमुना चौक, ठठेरी बाजार और सिंडिकेट से जमुना चौक तक वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी.

चारपहिया वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट के रूप में गोलंबर बाईपास, ज्योति चौक, दानी कुटिया, आईटीआई रोड, मठिया मोड़, अम्बेडकर चौक, इटाढ़ी गुमटी आदि मार्गों को निर्धारित किया गया है. वहीं ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के लिए गोलंबर बाईपास-ज्योति चौक-स्टेशन, ज्योति चौक-आईटीआई रोड-नाथ बाबा नहर-ज्योति चौक तथा ज्योति चौक-अम्बेडकर चौक-बाजार समिति-नई बाजार-मठिया मोड़ रूट तय किए गए हैं.

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस, रोगी वाहन और अतिआवश्यक सेवाओं से संबंधित गाड़ियों के लिए नो-एंट्री का प्रावधान लागू नहीं होगा. रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने साथ टिकट अवश्य रखें. इसके साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से चारपहिया वाहन का प्रयोग न करें.

अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि दीपावली के दौरान बाजारों में खरीदारों की भीड़ अधिक रहती है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित रखने और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करना है, न कि किसी को असुविधा पहुँचाना. इसलिए सभी लोग पुलिस और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके.

एसडीओ ने यह भी कहा कि धनतेरस और दीपावली के दिन बाजारों में पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी. नगर क्षेत्र में पैदल गश्ती दल भी सक्रिय रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो.

बक्सर पुलिस ने नागरिकों से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की है ताकि त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके. किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या सहायता के लिए नागरिक बक्सर पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर 06183-295039 या 9031826744 पर संपर्क कर सकते हैं.












Post a Comment

0 Comments