सड़कें टूटी हैं, नालियां जाम हैं, शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है और ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है. मुन्ना तिवारी केवल कमीशनखोरी और राजनीतिक फायदे में व्यस्त रहे.”
कहा – विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर, जनता ने ठगी महसूस की
BSP प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह कुशवाहा ने किया जनता से आह्वान – इस बार बहुजन एकजुट होकर बदलेंगे बक्सर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को बक्सर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए मौजूदा विधायक मुन्ना तिवारी के दस साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल बताया. उन्होंने कहा कि “10 साल सत्ता में रहने के बावजूद बक्सर अब भी विकास को तरस रहा है. योजनाएँ भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गईं, जबकि जनता अपने हाल पर छोड़ दी गई.”
अभिमन्यु सिंह कुशवाहा ने कहा – “विधायक के कार्यकाल में पांच ऐसे काम भी नहीं हैं जिन्हें जनता गिना सके. सड़कें टूटी हैं, नालियां जाम हैं, शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है और ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है. मुन्ना तिवारी केवल कमीशनखोरी और राजनीतिक फायदे में व्यस्त रहे.”
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “मोदी और नीतीश की जोड़ी जनता को सिर्फ दिखावे और वादों में उलझा रही है. फ्री राशन और कुछ रुपये देकर लोगों का ध्यान असली मुद्दों से हटाया जा रहा है, जबकि रोजगार और किसान हित अभी भी अधूरे हैं.”
जनता से अपील करते हुए BSP प्रत्याशी ने कहा – “अब बक्सर की जनता बदलाव के मूड में है. बहन मायावती के नेतृत्व में BSP ही वह ताकत है जो भ्रष्टाचार और लापरवाही से मुक्त बक्सर दे सकती है. इस बार बक्सर बहुजनों का होगा.”
0 Comments