कहा कि बक्सर गंगा तटवर्ती जिला होने के कारण यहां गंगा केवल आस्था का ही नहीं, बल्कि जीवन का आधार है. गंगा के संरक्षण में समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए. इस अवसर पर युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, जिन्होंने सामूहिक रूप से गंगा संरक्षण का संकल्प लिया.
- गंगा तट पर व्यापक सफाई अभियान चला
- गंगा स्वच्छता दौड़ और योग कार्यक्रम में उमड़ा उत्साह
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2025 को समाहरणालय बक्सर एवं जिला गंगा समिति के तत्वावधान में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन गंगा तट पर किया गया. इस मौके पर जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की उपस्थिति में हजारों युवाओं, प्रशासनिक पदाधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छता कर्मियों, जेल अधिकारियों, विभिन्न विद्यालयों के खेल शिक्षकों एवं रूद्रा गुरुकुल समूह ने सामूहिक सहभागिता की.
कार्यक्रम के दौरान गंगा योग, स्वच्छता शपथ, गंगा स्वच्छता दौड़ और मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे. जिला गंगा समिति की ओर से यह आह्वान किया गया कि गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है, क्योंकि गंगा की निर्मलता ही स्वस्थ समाज और राष्ट्र की समृद्धि की आधारशिला है.
जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि बक्सर गंगा तटवर्ती जिला होने के कारण यहां गंगा केवल आस्था का ही नहीं, बल्कि जीवन का आधार है. गंगा के संरक्षण में समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए. इस अवसर पर युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, जिन्होंने सामूहिक रूप से गंगा संरक्षण का संकल्प लिया.
इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता, जिला गंगा समिति के नोडल अधिकारी, डीआरडीए निदेशक, जेल अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.







.png)
.gif)








0 Comments