नई सुविधा से न सिर्फ बक्सर बल्कि बलिया, गाजीपुर और सासाराम सहित आसपास के जिलों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. खासकर छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा काफी उपयोगी साबित होगी.
- यात्रियों को मिला रेल सेवा का नया तोहफ़ा
- आसपास के जिलों को भी होगा लाभ
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिलेवासियों के लिए रेल सेवा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है. पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एवं बक्सर के पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौबे की पहल पर अब 22843/22844 पटना–बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन बक्सर से किया जाएगा. रेलवे ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है, जबकि ट्रेन के संचालन की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी.
![]() |
| आगमन और प्रस्थान की समय सारिणी |
इस नई सुविधा से न सिर्फ बक्सर बल्कि बलिया, गाजीपुर और सासाराम सहित आसपास के जिलों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. खासकर छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा काफी उपयोगी साबित होगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौबे के भाषा सहायक नितिन मुकेश ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मांग को पूरा करने के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे. अंततः यह सौगात जिलेवासियों को मिल गई है.
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार एवं पूर्व सांसद अश्विनी चौबे के प्रयासों को धन्यवाद दिया है. यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेन के बक्सर से खुलने से समय और सुविधा दोनों की बचत होगी.







.png)
.gif)








0 Comments