कहा कि बक्सर की पावन धरती हमेशा से सनातन संस्कृति और परंपराओं की धरोहर रही है. यह आयोजन इन मूल्यों के संरक्षण और जागरण का ऐतिहासिक अवसर है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल होकर सनातन धर्म की महान परंपरा को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाए.
– दलसागर खेल मैदान में होगा भव्य आयोजन
– राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने किया सहभागिता का आह्वान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विश्वामित्र सेना द्वारा आयोजित “सनातन सभा सह-संस्कृति कार्यक्रम” को लेकर शुक्रवार को बक्सर से प्रचार रथ रवाना किया गया. यह महाआयोजन 05 अक्टूबर 2025 (रविवार) को दलसागर खेल मैदान, बक्सर में आयोजित किया जाएगा.
इस अवसर पर विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि बक्सर की पावन धरती हमेशा से सनातन संस्कृति और परंपराओं की धरोहर रही है. यह आयोजन इन मूल्यों के संरक्षण और जागरण का ऐतिहासिक अवसर है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल होकर सनातन धर्म की महान परंपरा को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाए.
चौबे ने बक्सरवासियों से भावपूर्ण आह्वान करते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को दलसागर खेल मैदान में पहुँचकर इस कार्यक्रम को भव्य सफलता प्रदान करें. उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि बक्सर की पहचान को भी और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.
वीडियो :
0 Comments