पहली बार बक्सर पहुंची बिहार को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ..

यह ट्रेन तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का नया विकल्प है. अधिकारियों का कहना है कि इसके संचालन से न केवल बिहार की उत्तर और दक्षिण भारत से कनेक्टिविटी मजबूत होगी बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.





                                         




  • यात्रियों को मिलेगा तेज और आरामदायक सफर
  • रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने दी हरी झंडी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सोमवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब पहली बार बिहार को उत्तर भारत से जोड़ने वाली मुजफ्फरपुर-चरलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस यहां पहुंची. स्टेशन प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह सहित रेल अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना किया गया.

यह अत्याधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 10:40 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और दोपहर 2:54 बजे बक्सर पहुंचेगी. ट्रेन बुधवार की रात 11:50 बजे चरलापल्ली (सिकंदराबाद) पहुंचेगी. वापसी में यह गुरुवार सुबह 4:05 बजे चरलापल्ली से खुलेगी और शुक्रवार सुबह 10:58 बजे बक्सर होते हुए शाम 5:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

यात्रियों के लिए यह ट्रेन तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का नया विकल्प है. अधिकारियों का कहना है कि इसके संचालन से न केवल बिहार की उत्तर और दक्षिण भारत से कनेक्टिविटी मजबूत होगी बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

मौके पर सीटीआई अशोक कुमार, गुड्स सुपरवाइजर नितेश दत्त सिंह, बुकिंग सुपरवाइजर अरुण कुमार चौबे, रिजर्वेशन सुपरवाइजर अशोक कुमार, ओम प्रकाश साह, टीआई विंध्याचल पाठक और आरपीएफ इंचार्ज कुंदन कुमार सुमित समेत कई लोग मौजूद रहे.










Post a Comment

0 Comments