उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ लाठी-डंडे से मारपीट की. संतोष कुमार का कहना है कि मारपीट के दौरान प्रिंस सिंह ने कमर से पिस्तौल निकालकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनके गले से लगभग 25 ग्राम वजन की सोने की चेन छीन ली.
![]() |
लोहा व्यवसायी प्रिंस सिंह |
- ठेकेदार संतोष कुमार की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, वायरल वीडियो ने बढ़ाई जांच की धार
- एसपी शुभम आर्य ने कहा, कानूनी कार्रवाई जारी, कानून से ऊपर कोई नहीं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शहर के रामबाग मोहल्ला निवासी लोहा व्यवसायी प्रिंस सिंह को पुलिस ने रंगदारी मांगने और ठेकेदार के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई ठेकेदार संतोष कुमार चौबे (निवासी–जवही दियर) की लिखित शिकायत के आधार पर की गई है.
शिकायतकर्ता संतोष कुमार नगर परिषद बक्सर के तहत नाली और सड़क निर्माण का कार्य करवा रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रिंस सिंह और उसके सहयोगियों ने उन्हें अमेज़न ऑफिस के एक कमरे में बुलाकर रंगदारी की मांग की. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ लाठी-डंडे से मारपीट की. संतोष कुमार का कहना है कि मारपीट के दौरान प्रिंस सिंह ने कमर से पिस्तौल निकालकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनके गले से लगभग 25 ग्राम वजन की सोने की चेन छीन ली.
इसी बीच, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पीड़ित तथा एक अन्य भाजपा नेता प्रिंस सिंह के एक साथी के पैरों में गिरकर माफी मांगते भी दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने इस वीडियो को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच शुरु कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, लोहा व्यवसायी प्रिंस सिंह बेहद रसूखदार व्यक्ति माना जाता है और उस पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. अक्सर वह पुलिस की गिरफ्त से बच निकलता था, लेकिन इस बार वह कानून के शिकंजे में आ गया.
एसपी शुभम आर्य ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है. नगर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो की भी जांच चल रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में पांच नामजद वी अन्य अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना नगर क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते हौसले को दर्शाती है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई से आम जनता में यह संदेश गया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं.
वीडियो :
0 Comments