सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं पर आवाज उठाना हर नागरिक का अधिकार : आनन्द मिश्र

बताया कि गड्ढों और टूटी सड़कों से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. बच्चों के स्कूल आने-जाने से लेकर आपातकालीन सेवाओं तक में दिक्कतें आती हैं. कई स्थानों पर तो दुर्घटनाओं का खतरा भी हमेशा बना रहता है. 
बैठक करते आनन्द मिश्र





                                         



  • बक्सर में सड़क समस्याओं को लेकर हुई विशेष बैठक
  • 15 प्रमुख सड़कों की सूची मंत्रालय को भेजी जाएगी रिपोर्ट के रूप में

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  कमल सेवा केंद्र में शनिवार को सड़क और बुनियादी सुविधाओं को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक में आनन्द मिश्रा ने स्थानीय नागरिकों, डिजिटल मीडिया और यूट्यूब प्रतिनिधियों के साथ मिलकर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं पर आवाज उठाना हर नागरिक का अधिकार है और किसी को भी इसके लिए निशाना नहीं बनाया जाएगा.

बैठक का मुख्य एजेंडा सड़कों की खराब स्थिति रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि गड्ढों और टूटी सड़कों से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. बच्चों के स्कूल आने-जाने से लेकर आपातकालीन सेवाओं तक में दिक्कतें आती हैं. कई स्थानों पर तो दुर्घटनाओं का खतरा भी हमेशा बना रहता है.

नागरिकों और टीम की पहल पर कुल 15 प्रमुख सड़कों की पहचान की गई, जिनकी मरम्मत और पुनर्निर्माण तत्काल जरूरी है. इनमें जासो से दुमराव रोड (18 किमी), नहर रोड (वैष्णवी क्लार्क इन मार्ग), थाना रोड सरिमपुर–अहीरौली, ब्रह्मपुर से नैनीजोर मार्ग और मणिकपुर–गेरुआबांध जैसी सड़कें प्रमुख रूप से शामिल हैं.

आनन्द मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि इन सड़कों की सूची को एक विस्तृत रिपोर्ट के रूप में तैयार कर संबंधित मंत्रालय तक पहुँचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बक्सर के लोग अब चुप नहीं रहेंगे और सभी की सामूहिक आवाज ही बदलाव लाएगी. बैठक में शामिल स्थानीय नागरिकों और मीडिया प्रतिनिधियों ने भी इस संकल्प को दोहराया कि बक्सर की असली समस्याओं को बड़े मंच तक पहुँचाया जाएगा.











Post a Comment

0 Comments