धनतेरस पर तनिष्क दे रहा है बेस्ट गोल्ड रेट और ढेरों ऑफर, शुरु हुई एडवांस बुकिंग ..

तनिष्क ने पुराने सोने के एक्सचेंज पर भी बड़ा ऑफर दिया है. किसी भी ज्वैलर्स से खरीदे गए पुराने सोने पर तनिष्क 0% डिडक्शन के साथ 100% एक्सचेंज वैल्यू दे रहा है. यानी ग्राहकों को पुराने गहनों के बदले पूरी कीमत का लाभ मिलेगा.

तनिष्क शोरूम में उमड़ी ग्राहकों की भीड़





                                         



  • 50% भुगतान पर करें ज्वैलरी बुकिंग, मिलेगा बुकिंग या मौजूदा रेट में जो भी कम हो वही रेट
  • पुराने सोने पर 0% डिडक्शन के साथ मिलेगा 100% एक्सचेंज वैल्यू

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : धनतेरस के शुभ अवसर पर टाटा समूह का प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क (ज्योति प्रकाश चौक, बक्सर) अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है। तनिष्क में धनतेरस की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. हिंदू परंपरा के अनुसार, धनतेरस के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में धन, सुख और समृद्धि आती है.

तनिष्क ने सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष स्कीम की घोषणा की है. इस स्कीम के तहत ग्राहक केवल 50% भुगतान करके अपनी पसंदीदा ज्वैलरी की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के समय उन्हें “बुकिंग रेट या मौजूदा रेट में जो भी कम होगा”, उसी रेट पर सोना मिलेगा. यानी अगर धनतेरस तक सोने की कीमत बढ़ जाती है तो ग्राहक को फायदा होगा.

इतना ही नहीं, तनिष्क ने पुराने सोने के एक्सचेंज पर भी बड़ा ऑफर दिया है. किसी भी ज्वैलर्स से खरीदे गए पुराने सोने पर तनिष्क 0% डिडक्शन के साथ 100% एक्सचेंज वैल्यू दे रहा है. यानी ग्राहकों को पुराने गहनों के बदले पूरी कीमत का लाभ मिलेगा.

तनिष्क बक्सर का यह ऑफर सीमित समय के लिए है और इसमें कुछ नियम एवं शर्तें लागू हैं. जो ग्राहक धनतेरस पर अपनी पसंद की नई ज्वैलरी खरीदने का विचार कर रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है कि वे तनिष्क में एडवांस बुकिंग कर बेहतरीन दरों और आकर्षक डिस्काउंट का लाभ उठा सकें.











Post a Comment

0 Comments