उनके जदयू में शामिल होने से राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी समर्थकों की भीड़ ने साफ संकेत दिया कि जनता का झुकाव अब विकास और स्थिरता की ओर बढ़ रहा है.
- हजारों समर्थकों संग गुड्डू यादव ने थामा जदयू का दामन, राहुल कुमार सिंह की मौजूदगी में रचा गया नया राजनीतिक अध्याय
- यादव वोट बैंक में सेंध से महागठबंधन में हड़कंप, जदयू ने कहा – जनता अब जाति नहीं, विकास पर करेगी मतदान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले डुमरांव की सियासत में गुरुवार को बड़ा धमाका हुआ है. राजद के कद्दावर नेता गुड्डू यादव ने अपने हजारों समर्थकों के साथ जदयू का दामन थाम लिया. सोनवर्षा गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह की मौजूदगी में यह ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ, जिसने पूरे महागठबंधन खेमे में हलचल मचा दी है.
गुड्डू यादव, जो अब तक राजद संगठन में अपनी मजबूत पकड़ और यादव समाज में प्रभाव के लिए जाने जाते थे, उनके जदयू में शामिल होने से राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी समर्थकों की भीड़ ने साफ संकेत दिया कि जनता का झुकाव अब विकास और स्थिरता की ओर बढ़ रहा है.
कार्यक्रम के दौरान जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास और सुशासन की नई पहचान बनाई है. जनता अब जाति नहीं, बल्कि काम और ईमानदारी के आधार पर वोट देगी." उन्होंने आगे कहा कि गुड्डू यादव जैसे लोकप्रिय नेता का जदयू में आना पार्टी की शक्ति को कई गुना बढ़ा देगा.
वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह घटना महागठबंधन के लिए बड़ा झटका है. राजद जिस यादव वोट बैंक पर परंपरागत रूप से भरोसा करती रही है, उसमें अब दरार पड़ सकती है. गुड्डू यादव का यह कदम इस बात का संकेत है कि महागठबंधन के भीतर असंतोष और नाराजगी गहराती जा रही है.
डुमरांव की राजनीति में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि “राजद से जदयू” का यह प्रवाह आने वाले विधानसभा चुनाव में किस तरह के परिणाम लाता है. फिलहाल इतना तो तय है कि गुड्डू यादव के इस कदम ने डुमरांव के राजनीतिक पटल पर नई हलचल पैदा कर दी है और मुकाबला अब और रोमांचक हो गया है.







.png)
.gif)







0 Comments