मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, बोले – विकास के लिए फिर चाहिए एनडीए की सरकार ..

कहा कि 2005 के पहले बिहार की स्थिति बेहद दयनीय थी. न तो सड़कों की हालत ठीक थी, न ही कानून व्यवस्था का नामो-निशान था. शाम ढलते ही लोग घर से निकलने से डरते थे. तब यह डर रहता था कि जो घर से निकलेगा, वह लौटेगा या नहीं.


 





                                         



  • डुमरांव राज हाई स्कूल मैदान में लगी ऐतिहासिक भीड़, अमित शाह की सभा से दोगुनी संख्या में पहुंचे लोग
  • चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील, कहा – बिहार को फिर चाहिए विकास की रफ्तार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:;शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बक्सर आगमन जनउत्सव में बदल गया. डुमरांव राज हाई स्कूल का मैदान मुख्यमंत्री के संबोधन से पहले ही खचाखच भर गया था. मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट और नारों से उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने अपने 38 मिनट के भाषण में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार ने 2005 के बाद जिस विकास की राह पकड़ी, उसी यात्रा को और आगे ले जाने के लिए फिर एक बार एनडीए की सरकार जरूरी है.

उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार की स्थिति बेहद दयनीय थी. न तो सड़कों की हालत ठीक थी, न ही कानून व्यवस्था का नामो-निशान था. शाम ढलते ही लोग घर से निकलने से डरते थे. “तब यह डर रहता था कि जो घर से निकलेगा, वह लौटेगा या नहीं,” उन्होंने कहा. मुख्यमंत्री ने जनता से सवाल किया कि क्या कोई दोबारा उस दौर में लौटना चाहता है? भीड़ ने जोरदार ‘नहीं’ के नारे से जवाब दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, सुरक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. आज गांव-गांव में बिजली, स्कूल, अस्पताल और रोजगार के अवसर पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार ने पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, जो देश में मिसाल बना.

सभा में मौजूद भीड़ इतनी विशाल थी कि लोगों ने कहा – “यह भीड़ अमित शाह की सभा से दोगुनी है.” कार्यकर्ताओं का कहना था कि आज पूरा बक्सर अपने प्रिय मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को बेताब था. लोग सुबह से ही मैदान में जुटने लगे थे.

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने मंच पर मौजूद डुमरांव विधानसभा प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह, सदर विधानसभा प्रत्याशी आनंद मिश्रा, राजपुर प्रत्याशी संतोष कुमार निराला और ब्रह्मपुर प्रत्याशी हुलास पांडेय को माला पहनाकर उन्हें विजय का आशीर्वाद दिया. नीतीश कुमार ने कहा, “मैं जो माला पहना रहा हूं, वह विजय की माला है. जनता का आशीर्वाद इन सभी को विजयी बनाएगा और विकास की गंगा यूं ही बहती रहेगी.”

सभा के अंत में मुख्यमंत्री ने एक बार फिर जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है, अवसर चाहती है और शांति चाहती है — इसलिए इस बार भी एनडीए को ही चुनेगी.

सभा में जिले भर से पहुंचे हजारों कार्यकर्ता
कार्यक्रम में बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आमजन पहुंचे थे. मंच के नीचे एनडीए के झंडों और नारों से पूरा मैदान गूंज उठा. कई कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सादगी और काम करने की नीति ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है.











Post a Comment

0 Comments