छठ घाटों पर डीएम विद्यानंद सिंह की सख्त निगरानी, बोले - श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता ..

नगर परिषद एवं सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती, रस्सियों से सुरक्षा घेरा, और आपातकालीन राहत व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए.





                                         








  • प्रमुख घाटों पर स्वच्छता, प्रकाश और सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा
  • प्रत्येक घाट पर स्वास्थ्य शिविर, गोताखोर और जनरेटर बैकअप के निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह ने जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले छठियाँ पोखर छठ घाट पहुंचे, जहां उन्होंने घाट की साफ-सफाई, जलस्तर की स्थिति, श्रद्धालुओं के आने-जाने के मार्ग, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा उपायों का विस्तृत जायजा लिया. इसके बाद जंगली शिव मंदिर तालाब और अन्य प्रमुख छठ स्थलों का भी उन्होंने निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने नगर परिषद एवं सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती, रस्सियों से सुरक्षा घेरा, और आपातकालीन राहत व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए.

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रमुख घाट पर स्वास्थ्य शिविर, प्राथमिक उपचार केंद्र और एम्बुलेंस सेवा की व्यवस्था की जाए. वहीं विद्युत विभाग को सुरक्षित बिजली आपूर्ति और वैकल्पिक जनरेटर बैकअप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

इस मौके पर जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह ने कहा —
“छठ महापर्व बिहार की संस्कृति और लोकआस्था का प्रतीक है. प्रशासन का दायित्व है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण प्रदान किया जाए ताकि यह पर्व पूर्ण श्रद्धा और सौहार्द के साथ संपन्न हो.”

निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता और अनुमंडल पदाधिकारी ने भी अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने अंत में आमजन से अपील की कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और इस पर्व को स्वच्छ, शांतिपूर्ण तथा श्रद्धापूर्ण माहौल में मनाएं.







Post a Comment

0 Comments