जेल में बंद किशोर पर लगा यौन शोषण का आरोप ..

जब किशोरी के परिजनों को उनके संबंध की जानकारी हुई तो उन्होंने लड़के के घरवालों से संपर्क किया. लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद पीड़िता ने महिला थाना में जाकर लिखित शिकायत दी कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर मुकर गया.






                                         




  • शादी का झांसा देकर किया शोषण, पीड़िता की एफआईआर पर महिला थाना की कार्रवाई शुरू
  • कोर्ट के आदेश पर होगी आगे की कार्रवाई, पुलिस ने कराया पीड़िता का मेडिकल जांच

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां साईबर अपराध के आरोप में जेल में बंद एक किशोर पर अब यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है. राजपुर थाना क्षेत्र की एक किशोरी ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि आरोपी किशोर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया.

मामले की जानकारी मिलते ही महिला थाना की टीम सक्रिय हो गई और पीड़िता का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया. पुलिस के अनुसार, किशोरी और आरोपी किशोर दोनों बक्सर में पढ़ाई करते थे. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गया. लेकिन कुछ दिन पहले आरोपी किशोर साईबर अपराध के एक मामले में पकड़ा गया और फिलहाल जेल में बंद है.

इसी बीच जब किशोरी के परिजनों को उनके संबंध की जानकारी हुई तो उन्होंने लड़के के घरवालों से संपर्क किया. लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद पीड़िता ने महिला थाना में जाकर लिखित शिकायत दी कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर मुकर गया.

महिला थानाध्यक्ष प्रतिभा कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़िता का मेडिकल जांच कराई गई है और कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह मामला न सिर्फ समाज को झकझोरने वाला है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कम उम्र में रिश्तों की गलत दिशा कैसे गंभीर कानूनी और सामाजिक विवाद का कारण बन सकती है.










Post a Comment

0 Comments