टिकट कटने की चिंता में सदर विधायक मुन्ना तिवारी भूमिगत, जनता से बनाई दूरी : विजय मिश्रा

ऐसा कोई कार्य नहीं किया जिसे जनता के बीच जाकर वोट मांगने के लिए दिखाया जा सके. इसी का परिणाम रहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम में वह 50 लोगों की भीड़ भी नहीं जुटा पाए. 





                                         




- भाजपा नेता विजय मिश्रा ने कहा– सड़क निर्माण और विकास कार्यों में हुई कमीशनखोरी, जनता के लिए कुछ नहीं किया
- राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में 50 लोगों की भीड़ जुटाने में नाकाम, कांग्रेस टिकट काटने पर विचार कर रही.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : भाजपा नेता विजय मिश्रा ने आरोप लगाया है कि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी टिकट कटने की आशंका के बीच भूमिगत हो गए हैं. मिश्रा ने कहा कि मुन्ना तिवारी ने सदर विधानसभा की जनता के लिए ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे उनकी लोकप्रियता बनी रहे. उनका मुख्य काम केवल जिला अतिथि गृह में बैठना और लोगों से झूठे वादे करना ही रहा.

विजय मिश्रा ने बताया कि बक्सर से डुमरांव को जाने वाली नदांव–जगदीशपुर रोड की स्थिति ही इस बात का उदाहरण है कि विकास कार्यों में जमकर कमीशनखोरी हुई है. उनके द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास निधि से कराए गए अधिकांश कार्यों में गड़बड़ी हुई है और बनाई गई सड़कें साल भर भी नहीं टिकतीं.

भाजपा नेता ने कहा कि मुन्ना तिवारी ने ऐसा कोई कार्य नहीं किया जिसे जनता के बीच जाकर वोट मांगने के लिए दिखाया जा सके. इसी का परिणाम रहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम में वह 50 लोगों की भीड़ भी नहीं जुटा पाए. विजय मिश्रा ने यह भी बताया कि इस वजह से कांग्रेस पार्टी उनके टिकट काटने पर विचार कर रही है और मुन्ना तिवारी अब टिकट बचाने के लिए पटना और दिल्ली का चक्कर लगा रहे हैं. हालांकि उन्हें टिकट मिल भी गया तो वह जनता के बीच किस मुंह से वोट मांगने जाएंगे?

मिश्रा के इस बयान के बाद सदर विधानसभा की राजनीति और गर्मा सकती है और आगामी विधानसभा चुनाव में इस सीट की लड़ाई और रोचक होने की संभावना जताई जा रही है.










Post a Comment

0 Comments