इस वर्ष भी शिविर में कई जख्मी और जरूरतमंद मरीजों की सेवा की गई. विशेष रूप से टेम्पो पलटने की घटना में घायल हुए सुनीता कुमारी, राहुल कुमार और आदित्य सिंह का शिविर में उपचार किया गया. डॉक्टरों की टीम ने तत्परता से घायलों की मदद की और उन्हें जरूरी प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया.
- मानवाधिकार एवं साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा छठ पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
- जख्मी मरीजों का किया गया इलाज, भविष्य में भी लगेंगे ऐसे शिविर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महान छठ पूजा के पावन अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर और साबित खिदमत फाउंडेशन बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में नाथ बाबा घाट पर विशेष मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में डॉ खालिद, डेंटल सर्जन डॉ दिलशाद आलम, डॉ वरुण, डॉ सुरैया, निर्मल कुमार सिंह, साबित रोहतासवी और आलोक कुमार ने अपनी सेवाएं दीं.
हर साल की तरह इस वर्ष भी शिविर में कई जख्मी और जरूरतमंद मरीजों की सेवा की गई. विशेष रूप से टेम्पो पलटने की घटना में घायल हुए सुनीता कुमारी, राहुल कुमार और आदित्य सिंह का शिविर में उपचार किया गया. डॉक्टरों की टीम ने तत्परता से घायलों की मदद की और उन्हें जरूरी प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया.
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस तरह के सेवा शिविर सामाजिक सरोकार का प्रतीक हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविर विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे ताकि आम लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिल सके.
मौके पर डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि मानवाधिकार संगठन ने दरभंगा में "उम्मीद की किरण" नामक प्रोजेक्ट के तहत अब तक हजारों मरीजों को मुफ्त सेवा प्रदान की है. बक्सर में भी इसी तर्ज पर एक प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है, जिससे यहां के लोगों को भी निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.







.png)
.gif)







0 Comments