कहा कि ऐसे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों से कई जरूरतमंद लोगों को समय पर राहत मिलती है और यह समाज सेवा का सबसे उत्तम उदाहरण है. उन्होंने बताया कि शिविर में दवाइयों के साथ-साथ पोलियो की खुराक और प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की गई थी.
- रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम बोले — सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
- चोटिल मरीजों को दी गई दवाएं और फर्स्ट एड, कवि साबित रोहतासवी ने छठ पर्व को बताया भारत की एकता का प्रतीक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोक आस्था के महान पर्व छठ के अवसर पर रोटरी बक्सर द्वारा ऐतिहासिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस विशेष अवसर पर श्रद्धालुओं और चोटिल मरीजों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों को दवाएं और फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराई गई.
रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि ऐसे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों से कई जरूरतमंद लोगों को समय पर राहत मिलती है और यह समाज सेवा का सबसे उत्तम उदाहरण है. उन्होंने बताया कि शिविर में दवाइयों के साथ-साथ पोलियो की खुराक और प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की गई थी.
मौके पर सीनियर रोटेरियन प्रदीप जायसवाल, प्रेसिडेंट इलेक्ट निर्मल सिंह, सचिव साहिल, सीनियर रोटेरियन दीपक अग्रवाल, रोटरेक्ट सदस्य राहुल, इम्तियाज अली, डॉ. खालिद, डेंटल सर्जन डॉ. सुरैया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण और डॉ. उज्जवल मौजूद थे. कार्यक्रम में मशहूर कवि एवं शायर साबित रोहतासवी ने भी शिरकत की.
साबित रोहतासवी ने कहा कि छठ पर्व केवल बिहार का नहीं बल्कि पूरे भारत का एक विशाल और महान पर्व है, जो एकता, श्रद्धा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है. इस अवसर पर दीपक अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं को पर्व की शुभकामनाएं दीं और रोटरी टीम के इस प्रयास की सराहना की.
रेडक्रॉस सोसाइटी के कई पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. भीड़ ने रोटरी बक्सर द्वारा किए गए इस सामाजिक सेवा कार्य की खुलकर प्रशंसा की और इसे मानवता की सच्ची मिसाल बताया.







.png)
.gif)







0 Comments