कहा कि छठ जैसे बड़े पर्व पर स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा सबसे जरूरी है, इसलिए हर वर्ष सोसाइटी की ओर से यह शिविर लगाया जाता है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता दी जा सके.
- श्रद्धालुओं को दी गई प्राथमिक उपचार और सेवाएं
- डॉ श्रवण तिवारी के नेतृत्व में टीम ने निभाई सेवा की जिम्मेदारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : छठ महापर्व के अवसर पर आज रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ घाट पर सहायता और स्वास्थ शिविर लगाया गया. इस शिविर में श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार, चिकित्सा परामर्श और अन्य जरूरी सहायता उपलब्ध कराई गई.
रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ श्रवण तिवारी के नेतृत्व में डॉक्टरों और स्वयंसेवकों की टीम लगातार घाट पर मौजूद रही और श्रद्धालुओं की सहायता करती रही. उन्होंने कहा कि छठ जैसे बड़े पर्व पर स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा सबसे जरूरी है, इसलिए हर वर्ष सोसाइटी की ओर से यह शिविर लगाया जाता है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता दी जा सके.
मौके पर दीपक अग्रवाल, सोहन सिंह, एम. अलम, बुलबुल जी और जमाल जी उपस्थित रहे. इन सभी ने शिविर के माध्यम से लोगों की मदद में सक्रिय भूमिका निभाई और सहयोगी भावना के साथ अपना योगदान दिया. रेडक्रॉस सोसाइटी के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे समाजसेवा का प्रेरणादायक उदाहरण बताया.
 







.png)
.gif)








 
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments