छठ पर्व पर डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम फाउंडेशन ने किया चाय, दूध वितरण, मतदाताओं को भी किया जागरूक ..

विशेष बनाते हुए फाउंडेशन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की कि वे लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और मतदान अवश्य करें.






                                         


  • छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की सेवा के साथ दिया लोकतंत्र में भागीदारी का संदेश
  • फाउंडेशन के सदस्यों ने लोगों से कहा – मतदान कर बनें सशक्त नागरिक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम फाउंडेशन के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चाय और दूध वितरण का आयोजन किया गया. छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सेवा के उद्देश्य से लगाए गए इस कैंप में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. फाउंडेशन की टीम ने श्रद्धालुओं को गर्म चाय और दूध प्रदान कर सेवा का संदेश दिया.

इस वर्ष आयोजन को विशेष बनाते हुए फाउंडेशन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की कि वे लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और मतदान अवश्य करें.


संस्थान के सदस्य डॉ जाफर, आदिल खान, मो वकार, आशीष चौरसिया, इस्तियाक रिंकू, मो हारून, विष्णु, परवेज, मो सिद्दू और मो इरफान समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया. सभी ने मिलकर श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान की और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा.

डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम फाउंडेशन की यह पहल सामाजिक सेवा और जागरूकता का अद्भुत संगम रही. संस्था के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष छठ पर्व पर लोगों की सेवा कर उन्हें सुविधा देना ही उनका उद्देश्य है, साथ ही इस बार मतदाता जागरूकता से जुड़कर यह संदेश दिया गया कि आस्था और लोकतंत्र – दोनों ही हमारे जीवन के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं.











Post a Comment

0 Comments