कहा कि छठ महापर्व भारतीय संस्कृति, अनुशासन और आस्था का जीवंत प्रतीक है. यह पर्व पर्यावरण, सूर्य उपासना और परिवार के प्रति समर्पण का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि छठी मईया की कृपा सदा सब पर बनी रहे, जिससे समाज में सुख, शांति और सद्भावना बनी रहे.
रामरेखा घाट पर परंपरागत रूप से अर्पित किया अर्घ्य
श्रद्धा और आस्था के संगम में गूंजा बक्सर का रामरेखा घाट
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के व्यस्त कार्यक्रमों के बीच पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सोमवार को परंपरानुसार बक्सर के पावन रामरेखा घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. उन्होंने लगातार दसवें वर्ष यह परंपरा निभाते हुए छठी मईया से बक्सर सहित संपूर्ण देशवासियों के सुख, समृद्धि, आरोग्य एवं मंगलमय जीवन की कामना की.
इस दौरान घाट पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला. छठी मइया के गीतों और व्रतियों की पूजा से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. अश्विनी चौबे ने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए कहा कि छठ महापर्व भारतीय संस्कृति, अनुशासन और आस्था का जीवंत प्रतीक है. यह पर्व पर्यावरण, सूर्य उपासना और परिवार के प्रति समर्पण का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि छठी मईया की कृपा सदा सब पर बनी रहे, जिससे समाज में सुख, शांति और सद्भावना बनी रहे.
गौरतलब है कि अश्विनी चौबे हर वर्ष छठ महापर्व पर बक्सर पहुंचकर रामरेखा घाट पर अर्घ्य अर्पित करते हैं. इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालु और समर्थक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने पूर्व सांसद के साथ छठी मईया से अपने परिवार और समाज के कल्याण की प्रार्थना की.
 







.png)
.gif)







 
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments