पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने विभिन्न छठ घाटों पर लिया व्रतियों का आशीर्वाद, की यह अपील ..

कहा कि यह महापर्व लोक आस्था, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है, जो लोगों को सादगी और समर्पण का संदेश देता है. उन्होंने मां छठी मईया से प्रार्थना की कि वह सबके जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रकाश फैलाएं तथा हर घर में सदा आनंद और मंगल का वास बना रहे.





                                         


  • छठी मइया के जयघोष में डूबा राजपुर विधानसभा क्षेत्र
  • छठी मइया से सुख, शांति और समृद्धि की की प्रार्थना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर राजपुर विधानसभा क्षेत्र भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंग गया. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजपुर विधानसभा के लोकप्रिय नेता संतोष कुमार निराला ने सोमवार की संध्या को विभिन्न गांवों के छठ घाटों पर पहुंचकर व्रतियों का आशीर्वाद लिया.

इस दौरान सम्पूर्ण वातावरण ‘जय छठी मइया’ के जयघोष से गूंज उठा. श्रद्धालु महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ सूर्य देव की आराधना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. घाटों पर दीपों की रौशनी और भक्ति संगीत से ऐसा प्रतीत हुआ मानो सम्पूर्ण प्रकृति मां छठी मईया के आराधन में लीन हो गई हो.

संतोष कुमार निराला ने कहा कि यह महापर्व लोक आस्था, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है, जो लोगों को सादगी और समर्पण का संदेश देता है. उन्होंने मां छठी मईया से प्रार्थना की कि वह सबके जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रकाश फैलाएं तथा हर घर में सदा आनंद और मंगल का वास बना रहे.

इस पवित्र बेला पर एनडीए के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और व्रतियों की सेवा में सक्रिय रूप से जुड़े. उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए समाज में एकता और सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया.











Post a Comment

0 Comments