कहा कि आज जरूरत है कि नेता जनता की तकलीफों पर बात करें. बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे सवालों से बचकर कोई भी जनता का भरोसा नहीं जीत सकता. उन्होंने कहा कि जन सुराज का उद्देश्य राजनीति को सुधार की दिशा में ले जाना है, जहां बात केवल जनता के हितों की हो.
- जन सुराज प्रत्याशी ने कहा – अब जनता असल मुद्दों पर चाहती है जवाब
- सारीमपुर में किया जनसंपर्क, छठ घाटों पर लिया आशीर्वाद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जन सुराज के सदर विधानसभा प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी जनता के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए “ता-ता तुन्ना” जैसे बयान देकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता अब यह सब समझ चुकी है और चुनाव इस बार विकास, रोजगार और जनसमस्याओं के समाधान के मुद्दे पर लड़ा जाएगा.
तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि आज जरूरत है कि नेता जनता की तकलीफों पर बात करें. बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे सवालों से बचकर कोई भी जनता का भरोसा नहीं जीत सकता. उन्होंने कहा कि जन सुराज का उद्देश्य राजनीति को सुधार की दिशा में ले जाना है, जहां बात केवल जनता के हितों की हो.
सोमवार को उन्होंने नगर के सारीमपुर मोहल्ले में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से जन सुराज के समर्थन में वोट देने की अपील की. वहीं, शाम को वे छठ घाटों पर पहुंचे और व्रतियों से आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, जन सुराज के नेता बजरंगी मिश्रा, राहुल आनंद और अन्य समर्थक भी मौजूद रहे. तथागत ने कहा कि जनता अब परिवर्तन चाहती है और इस बार बक्सर की जनता खुद यह तय करेगी कि असली जनसेवा किसने की और किसने केवल बातें बनाईं.
वीडियो :







.png)
.gif)







0 Comments