उन्होंने मतदाताओं से आगामी छह नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. डॉ यादव ने कहा कि हिंदुस्तान में युवाओं की आबादी सबसे अधिक है, इसलिए युवाओं को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए और ऐसे जनप्रतिनिधि का चयन करना चाहिए जो विकास के बेहतर कार्य कर सके.
- डीएम और एसपी ने जल मार्ग से किया घाटों का निरीक्षण
- मतदाताओं से डॉ मनोज यादव ने किया मतदान का आग्रह
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया. बक्सर नगर के विभिन्न गंगा घाटों से लेकर जिले के विभिन्न जल स्रोतों तक व्रतियों की लंबी कतारें लगी रहीं. महिलाओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. अब मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह चार दिवसीय अनुष्ठान पूर्ण हो जाएगा.
छठ को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी की गई थी. जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर साफ-सफाई के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग की गई थी. इस दौरान जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह और आरक्षी अधीक्षक शुभम आर्य ने जल मार्ग से विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया.
वहीं चौसा में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ मनोज यादव ने भी घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि छठ के पहले अर्घ्य के दौरान सभी घाटों पर सुरक्षा और सुविधा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने छठी मईया से जिलेवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की.
साथ ही उन्होंने मतदाताओं से आगामी छह नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. डॉ यादव ने कहा कि हिंदुस्तान में युवाओं की आबादी सबसे अधिक है, इसलिए युवाओं को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए और ऐसे जनप्रतिनिधि का चयन करना चाहिए जो विकास के बेहतर कार्य कर सके.







.png)
.gif)










0 Comments