दीप निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने मिट्टी के दीयों को रंगों और डिजाइनों से सजाकर “लोकतंत्र के दीप जलाएँ, मतदान करने जाएँ” जैसे प्रेरणादायक संदेशों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का प्रसार किया.

- छात्र-छात्राओं ने दीप निर्माण प्रतियोगिता में दिया लोकतंत्र का संदेश
- बक्सर में SVEEP कार्यक्रमों के तहत जारी है मतदाता जागरूकता अभियान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर बक्सर जिला प्रशासन द्वारा सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (SVEEP) कार्यक्रम के तहत जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान जारी है. इसी क्रम में ‘हर घर दस्तक अभियान’ के अंतर्गत नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया.
जिले के विभिन्न पंचायतों और वार्डों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें जीविका दीदियों, शिक्षकों, युवाओं और आम नागरिकों ने “मैं मतदान अवश्य करूँगा/करूँगी” का संकल्प लिया. इस अवसर पर लोगों ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का भी संकल्प व्यक्त किया.
इसके अलावा मिडिल स्कूल, नदांव में दीप निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने मिट्टी के दीयों को रंगों और डिजाइनों से सजाकर “लोकतंत्र के दीप जलाएँ, मतदान करने जाएँ” जैसे प्रेरणादायक संदेशों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का प्रसार किया.
चुरामनपुर विद्यालय में सामूहिक दीप प्रज्वलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने “हर दीपक एक मतदाता का प्रतीक है, जो लोकतंत्र को उजियारा देता है” के संदेश के साथ लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया.
इन आयोजनों में SVEEP नोडल अधिकारी, विद्यालय प्राचार्य, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और सामुदायिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर प्रथम मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, बक्सर ने कहा –
“जागरूकता ही सशक्त लोकतंत्र की आधारशिला है. SVEEP कार्यक्रम के माध्यम से जिले के प्रत्येक मतदाता तक ‘मतदान हमारा अधिकार एवं कर्तव्य’ का संदेश पहुँचाया जा रहा है.”
बक्सर जिला प्रशासन का लक्ष्य इन रचनात्मक पहलों के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है.
0 Comments